खास खबर
अतिक्रमण नहीं किया, मां ने बारिश में डूबने से बचाया घर – विधायक

बोले विधायक नीरज शर्मा, एनआईटी विस में किसी का घर नहीं डूबने दूंगा
फरीदाबाद। एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने अपने घर के बाहर नगर निगम द्वारा की गई तोडफ़ोड़ पर आज अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले उन्होंने निगम पार्षद सुरेंंद्र अग्रवाल को सरकारी भवन में शराब पीते लाइव पकड़ा था, जिसके विरोध में उन्होंने अन्य पार्षदों के सहयोग से नगर निगम से यह कार्रवाई करवाई है। जबकि यह घर उनकी मां का है। विधायक ने कहा कि वह गलत को बर्दाश्त नहीं करेंगे और उनकी मुहिम जारी रहेगी।
पुलिस पर भरोसा कर गलती की : विधायक
विधायक नीरज शर्मा बोले कि उन्होंने पुलिस पर विश्वास कर गलती की है। उन्होंने जब पार्षद को मौके पर शराब पीते पकड़ा था और पुलिस को मौके पर ही बुला लिया था तो उन्हें उसका मेडिकल करवाने के बाद ही वहां से हटना चाहिए था। इतने में पुलिस ने मामला रफा दफा कर दिया। उन्हें पुलिस ने पार्षद व अन्य का मेडिकल करवाने का विश्वास दिखाया था जिसके बाद वह चंडीगढ़ निकल गए थे। अब पुलिस कह रही है कि वहां पर लस्सी पी जा रही थी। विधायक ने पूछा कि शराब की बोतल में लस्सी कहां सप्लाई होती है, पुलिस इसका जवाब दे।

गलत मंशा के साथ मेरी मां के घर की गई तोडफ़ोड़ : विधायक
विधायक शर्मा ने बताया जिस घर पर तोडफ़ोड़ की गई है वहां उनकी बुजुर्ग मां रहती हैं और उन्होंने यहां एक एक फुट ऊंची ईंट इसलिए लगवाई थीं क्योंकि गली के ऊपर हो जाने से उनका मकान नीचा हो गया है जिसमें बारिश का पानी भर जाता है। जिससे न केवल फर्नीचर और दीवारें खराब हो जाती हैं बल्कि सामान्य कामकाज भी बाधित हो जाता है।
विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि कॉलोनी में गलियां और सडक़ें बार बार बनने के कारण मकान नीचे हो गए हैं जिसके कारण बारिश के पानी घरों में भरता है। अब एक मां ने उस बारिश के पानी से अपना घर बचाने के लिए दो ईंट लगा लीं, जिसे आज अतिक्रमण का नाम दिया जा रहा है। यदि पार्षद सुरेंद्र अग्रवाल व अन्य को कोई कार्रवाई करवानी थी तो वह मुझ पर करवाते। उन्होंने मेरी मां के खिलाफ कार्रवाई करवाई है। जबकि चार मकानों की इस गली में किसी को उससे कोई दिक्कत नहीं है। दूसरा यह गली आम गुजरने की गली भी नहीं है।
और किसी का मकान नहीं डूबने दूंगा : विधायक
विधायक नीरज शर्मा ने व्हाइट मिर्ची के सवाल के जवाब में कहा कि मेरी मां का घर तो डूब गया लेकिन अब मैं एनआईटी में किसी गली अथवा सडक़ के निर्माण के कारण लोगों के मकान नीचे नहीं होने दूंगा। श्री शर्मा ने कहा कि नगर निगम के नियमों में सामान्यतया यह टेंडर का नियम है कि पिछली परत को उखाडक़र नया निर्माण होना चाहिए जिसका समय और पैसा बचाने के लिए ठेकेदार पालन नहीं करते हैं। नतीजतन मकान धीरे धीरे नीचे हो जाते हैं और सडक़ व गलियां ऊंची हो जाती हैं जिससे लोगों को जलभराव व जलजमाव की दिक्कतें पेश आती हैं। उन्होंने कहा कि वह आने वाले टेंडरों में यह बात लागू करवाएंगे कि नया निर्माण ऊंचा न हो और पिछली परत को उखाडक़र ही किया जाए।

मॉनसून आने पर दिखाऊंगी घर का हाल : माया शर्मा
विधायक की मां एवं पूर्व पार्षद माया शर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति यहां उनके घर को आकर देख सकता है। उनका मकान सडक़ से करीब ढाई फुट नीचे हो गया है। जब तक यह मकान तोडक़र दोबारा नहीं बनाया जाएगा, तब तक हमारे घर में बारिश का पानी भरता ही रहेगा। मेरी दो ईंट हटाने से यदि शहर अतिक्रमण मुक्त होता है तो नगर निगम यह भी कर ले। लेकिन अभी मॉनसून में मेरे घर का क्या हाल होगा, वो भी मैं सबको दिखाऊंगी।
विधायक के भाई मुनेश शर्मा ने बताया कि पिछली बारिश में उनके घर में शादी थी लेकिन बारिश का पानी घर में भरने से सारा सामान खराब हो गया था और रिश्तेदारों को बैठाना मुश्किल हो गया था।
खास खबर
अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 20 तक

फरीदाबाद। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग, अन्त्योदय एस.ई.डब्ल्यू.एस द्वारा चलाई जा रही डा. बी आर अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के वर्ष 2022-23 में छात्र / छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट https://schemes.haryanascbc.gov.in पर प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 10 फरवरी 2023 निश्चित की गई थी। अब 20 अप्रैल 2023 त्रुटि दूर करके आवेदन पत्रों को ऑनलाइन कर सकते है।
जबकि वर्ष 2022- 2023 में प्राप्त जिन आवेदन पत्रों में त्रुटि पाई गई थी। ऐसे आवेदन पत्रों को त्रुटि के कारण सहित सैंड बैंक कर दिया गया था। ऐसे छात्र / छात्रा अपने सैंड बैंक आवेदन पत्र में दर्शाई गई त्रुटि को https://schemes.haryanascbc.gov.in की ऑनलाइन साईट पर Citizen Login के ऑप्शन पर जाकर स्वयं व सी०एस०सी० सेंटर / अंत्योदय केंद्र के माध्यम से पर सरल आईडी व पासवर्ड 123456 भरकर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें।
जिला कल्याण अधिकारी राजबीर शर्मा ने बताया कि इस दौरान यदि कोई भी छात्र / छात्रा अपने आवेदन पत्र की त्रुटि दूर नहीं कर पाया तो उस आवेदन पत्र को निश्चित तिथि के बाद रद्द माना जायेगा। जिनके लिये निम्न विवरण शर्तों का पालन किया जाना है। उक्त योजना के तहत छात्र/छात्रा द्वारा पास की गई कक्षा की मार्कशीट, रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता, अगली कक्षा का आई०डी० कार्ड तथा माता-पिता या अभिभावक की 04 लाख से कम का आय प्रमाण होना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
अधिक जानकारी के लिये जिला कल्याण अधिकारी, कार्यालय कमरा न 408-409, चौथी मंजिल लघु सचिवालय सेक्टर 12 में 0129-2285175 पर सम्पर्क करें।
खास खबर
खेल नर्सरियों के लिए आवेदन 13 अप्रैल तक

– आवेदन पत्र व नियम- शर्तें विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध
– एक संस्थान में 2 से अधिक नर्सरियां नहीं होगी आवंटित
– संस्थान के पास खेल विशेष का आधारभूत ढांचा व उपकरण हो उपलब्ध
फरीदाबाद । डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा सत्र 2023-24 में सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थानों तथा निजी खेल संस्थानों ,निजी खेल अकादमियां, निजी खेल प्रशिक्षण केन्द्रों में खेल नर्सरियां चलाने के लिए 13 अप्रैल 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि खेल नर्सरी चलाने के जिला के इच्छुक सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थान तथा निजी खेल संस्थान अपना आवेदन पत्र विभागीय नियम व शर्तों अनुसार 13 अप्रैल तक जिला खेल अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।जिला खेल अधिक देवेन्द्र गुलिया ने बताया कि खेल नर्सरी हेतु आवेदन पत्र तथा नियम व शर्तें विभागीय वेबसाईट haryanasports.gov.in पर अपलोड की गई हैं। निर्धारित तिथि 13 अप्रैल के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। एक संस्थान में दो से अधिक खेल नर्सरियां आवंटित नहीं की जायेंगी। खेल नर्सरी हेतु केवल वहीं संस्थान आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास खेल विशेष का आधारभूत ढांचा व खेल उपकरण उपलब्ध हों। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में स्थानीय खेल परिसर सेक्टर-12 में स्थित जिला खेल कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
खास खबर
जमशेदपुर में हिंसा के बाद इंटरनेट बंद

दो गुटों में पत्थरबाजी और फायरिंग के बाद धारा 144 लागू, सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च
डेस्क | झारखंड के जमशेदपुर में झंडा विवाद पर दो दिन के तनाव के बाद सोमवार को हालात काबू में हैं। सुरक्षा बलों ने सुबह कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक में फ्लैग मार्च किया। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर इंटरनेट बंद कर दिया। इस बीच, पुलिस ने अब तक 60 लोगों को अरेस्ट किया है। रविवार देर रात इस इलाके में फिर माहौल बिगड़ गया। दो गुटों में जमकर पथराव हुआ। मामला बिगड़ा तो एक गुट ने पुलिस पर भी पत्थर फेंके। करीब 8 राउंड फायरिंग भी की। जवाब में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की। पत्थरबाजी में ट्रैफिक DSP कमल किशोर समेत कई पुलिस वाले घायल हो गए।
सिटी एसपी के.विजयशंकर ने बताया कि भाजपा नेता अभय सिंह को रविवार को जमशेदपुर में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अबतक कुल 57 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। 120 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। टीम दुकानों की आग बुझाती हुई।
दरअसल, शनिवार की रात रामनवमी के झंडे के खंभे में मांस का टुकड़ा मिलने को लेकर रविवार रात हनुमान मंदिर में हिंदु संगठनों की बैठक हो रही थी। इसी दौरान एक गुट ने मंदिर में बैठक कर रहे लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। तीन घंटे तक बवाल हुआ।
प्रशासन ने क्या कहा
उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की है। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रख रहा है। अपील है कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।