सिटी न्यूज़
विधायक राजेश नागर ने हाथों हाथ दिया बिजली संकट का समाधान
विकास कॉलोनी के निवासियों ने लगाई थी पांच दिन से बिजली न आने पर मदद की गुहार
फरीदाबाद। विधायक राजेश नागर ने आज विकास कॉलोनी निवासियों की बिजली की समस्या का हाथों हाथ समाधान कर दिया जिससे प्रसन्न लोगों ने विधायक जिन्दाबाद के नारे लगाए। विधायक ने कहा कि आपकी स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए मुझसे संपर्क करने में किसी भी प्रकार का संकोच न करें।
विकास कॉलोनी भूपानी के दर्जनों निवासियों ने आज विधायक राजेश नागर के निवास पर मुलाकात कर बिजली संकट की जानकारी दी। लोगों ने बताया कि उनके यहां पांच दिनों से बिजली नहीं आ रही है लेकिन बिजली निगम के अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं हैं। बिजली नहीं आने के कारण उनके यहां सामान्य कामकाज तो छोडि़ए, पीने के लिए पानी भी नहीं बचा है। जिससे उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों ने बताया कि बच्चों का स्कूल जाना और कामकाजी व्यक्तियों का काम पर जाना मुश्किल हो गया है। कृपया हमारी मदद करें।
विधायक राजेश नागर ने लोगों की समस्या सुनकर तुरंत ही बिजली निगम के एसई को फोन कर विकास कॉलोनी में बिजली की तुरंत आपूर्ति करने के निर्देश दिए। अधिकारी ने तुरंत ही बिजली देने की बात कही। जिस पर स्थानीय लोगों ने नागर का धन्यवाद व्यक्त किया। विधायक नागर ने कहा कि आप लोगों ने मुझे अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए चुना है। आपको पांच दिन कष्ट नहीं उठाना चाहिए था। आपको भविष्य में कोई दिक्कत हो और अधिकारी सुनवाई न करें तो मुझे बताएं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सभी विभागों को सख्त निर्देश हैं कि उनकी लापरवाही के कारण जनता को दिक्कत हुई तो अधिकारी नापे जाएंगे।
इस अवसर पर विकास कॉलोनी के निवासी वंदना सोनी, विकास, भागवत, संतोष कुमार, धीरेंद्र सोनी, उमेश यादव, सरोज, विश्वनाथ यादव, दिनेश यादव, राजश्री, ऊषा, दुर्गेश, सावित्री, जयकांत, रामवती, लीला, तौहीद अली, मनोज कुमार यादव, अजय कुमार, गौरव कुमार, नितिन कुमार, सत्येन्द्र रिंकू, राहुल, सोरन सिंह, रविकुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
सिटी न्यूज़
विद्यासागर इंटरनेशनल की विधिशा को मिले 94.6 प्रतिशत अंक
बेहतर परीक्षा परिणाम देकर विद्यार्थियों ने किया शिक्षक व अभिभावकों को गौरवित : दीपक यादव
ग्रेटर फरीदाबाद। सीबीएससी के बाहरवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौडा की छात्रा विधिशा ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए । वहीं विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के उत्कृष परीक्षा परिणाम को देखते हुए विद्यालय में खुशी का माहौल रहा है। जहां दिन-भर मिठाई खाने और खिलाने का सिलसिला चलता रहा है।
विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा मलिक ने बताया कि आर्ट की पायल 92.4 प्रतिशत तो निधि 88.2 जबकि कनिष्का ने 89 प्रतिशत, हिमानी 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं कॉर्मस की नेहा 91 प्रतिशत अंंक प्राप्त किए तो पृथ्वी 87 प्रतिशत,लवीषा 86.2 प्रतिशत इसके कड़ी में सांइस के छात्र प्रभास ने 82.6 प्रतिशत,मुस्कान 80.2 ने अंक प्राप्त कर जिले में विद्यालय,अभिभावक व अध्यापकों का गौरव बढाया है।
इस क्रम में इस खुशी के माहौल मेंं विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने विद्यालय में मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय पूर्व से ही छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी प्रोत्साहित करता रहा है। जिसमें विद्यार्थियों के स्कॉलशीप हो या फिर खेल में नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर बेहतर स्थान आने पर लाभांवित किया जाता है। वहीं दीपक यादव ने कहा कि हमारे विद्यालय के शुभारंभ से लेकर आज तक छात्राओं के लिए दाखिला निशुल्क रखा हुआ है। इसके लिए स्कॉलरशीप देकर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना उनकी संस्था का सराहनीय कदम है। यादव ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि इस बार भी विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने बेहतर प्रर्दशन कर अपने अध्यापकों को गौरावित किया। वहीं विद्यालय के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय का प्रशासानिक विभाग अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों का आभार व्यक्त करता है। जिन्होंने बच्चों के साथ मेहनत से कार्य किया।
सिटी न्यूज़
राष्ट्रहित में करें अपने वोट के अधिकार का प्रयोग – गंगाशंकर
आरएसएस के हरियाणा प्रांत संपर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र ने लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया
स्वावलंबी भारत अभियान के तहत प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संवाद कर रहा आरएसएस
फरीदाबाद।
सेक्टर दो स्थित चहल चौक पर स्वावलंबी भारत अभियान के तत्वावधान में समाज के प्रबुद्ध वर्ग के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसका विषय मतदाता परिष्कार रहा।
बैठक में आरएसएस के हरियाणा प्रांत संपर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र ने उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया। उन्होंने कहा कि जब जब राष्ट्र को आवश्यकता होती है। तब तब समाज का प्रबुद्ध वर्ग राष्ट्रहित में निकल कर सामने आता है और राष्ट्र को संबल प्रदान करता है और उसे सशक्त बनाता है। उन्होंने बताया कि आज की बैठक एक श्रृंखला का हिस्सा हैं जिसमें प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ मिलकर सौ प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को बताया जा रहा है कि आपका मत बहुत कीमती है। इसके उचित प्रयोग से राष्ट्र का हित हो सकता है और अनुचित प्रयोग से अहित को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में लोगों की प्रतिक्रियाएं बहुत ही सकारात्मक हैं।
इस अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान के संयोजक डॉ अश्वनी गौड ने कहा कि बीते जमाने में हमारे मत डालने का अधिकार सुरक्षित नहीं था। दबंगों द्वारा कह दिया जाता था कि तुम्हारा वोट डल गया है। हम डाल देंगे। लेकिन आज हमारा मत डालने का अधिकार सुरक्षित है। जरूरत इस बात की है कि हम अपने मत का प्रयोग उचित एवं अवश्य करें।
बैठक में हनुमत सिंह चहल, विनोद गौतम सहित सैकड़ों की संख्या में प्रबुद्ध वर्ग के व्यक्ति मौजूद रहे। जिन्होंने मतदान की शक्ति के बारे में चर्चा की और अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी मतदान करेंंगे और अपने परिचितों को भी मतदान के प्रति जागरुक करेंगे। इस अवसर पर एक राष्ट्रध्वज भी फहराया गया। जिसके समक्ष सभी ने मतदान को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया।
सिटी न्यूज़
रोटरी क्लब एवं विद्यासागर की जितनी सराहना की जाए वह कम है : राजेश नागर
फरीदाबाद। विद्यासागर इंटरनेशन स्कूल एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के संग मिल सोमवार को यमुना किनारे बसे गांव चांदपुर स्थित राजकीय सीनियर सैकेडरी विद्यालय में टॉयलेट प्रोजेक्ट फॉर गर्ल्स एवं बॉयज के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे तिगांव विधायक राजेश नागर मुख्यातिथि तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार उपस्थित रहें। इस कड़ी में फरीदाबाद सरपंच एसोसिएशन के प्रधान एवं गांव चांदपुर सरपंच सूरजपाल भूरा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मुख्यातिथि विधायक राजेश नागर, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार एवं रोटरी क्लब के प्रेजिडेंट विनय रस्तोगी और दीपक यादव पूर्व प्रेजिडेंट एवं सदस्यों का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि राजेश नागर ने कहा कि राजकीय विद्यालय में इस प्रकार के कार्यो के लिए वे विद्यासागर एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारियों का सराहना की। उन्होंने फरीदाबाद में बेहतर कार्य कर रहीं अन्य सामाजिक संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि वे राजकीय विद्यालयों में इस तरह के सोशल कार्यो के लिए आगे आएं। इस कड़ी में उन्होंने ग्रामीणों की तरफ से सरपंच सूरजपाल भूरा की मांग को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाएं इस तरह से आगे आती है, तो हमें उनका स्वागत करना चाहिए ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने में मदद हो सके। वहीं उन्होंने विद्यासागर की सराहना करते हुए कहा विद्यासागर शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट संस्था होने पर भी राजकीय विद्यालय में मदद के लिए आगे आना विशेष सराहनीय कदम हैं।
इसी कड़ी में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एवं 2022-23 में रोटरी क्ल्ब प्रेजिडेंट रहे दीपक यादव ने कहा कि उनके विद्यालय में गर्ल्स के लिए बेहतर कार्य किए जा रहे है। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि इससे पूर्व भी विद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधाओं को देखते हुए वाटरकूलर भी भेंट किया गया था। उस समय में हमें टॉयलेटर की कमी नज़र आई थी जिसके लिए हमने वादा किया था जिसको अब निभा दिया। वहीं प्रेजिडेंट विनय रस्तोगी ने कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सतिश चौधरी, सुरेश चंद्र ,अंजलि जैन, राजीव सिक्का, महेंद्र सर्राफा, एचके गोयल, नवीन गुप्ता, नीरज अग्रवाल,सौरभ मित्तल, पूर्व पार्षद विक्रमसिंह अरूआ के अलावा गांव के पंचायत सदस्य, ब्लाक समिति सदस्य एवं गणमान्य ग्रामीणों की उपस्थिति रहीं।