सिटी न्यूज़
सीबीएसई सचिव ने स्कूल संचालकों का दिल लूटा
फरीदाबाद प्रोगे्रसिव स्कूल्स कांफे्रन्स के कार्यक्रम अभिनन्दन में पहुंचे सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी
शकुन रघुवंशी
फरीदाबाद। होटल रेडिसन ब्ल्यू में आयोजित फरीदाबाद प्रोगे्रसिव स्कूल्स कांफे्रन्स के कार्यक्रम अभिनन्दन में पहुंचे सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी स्कूल्स संचालकों का दिल लूट लिया।
उन्होंने स्कूल संचालकों से स्पष्ट कहा कि सीबीएसई को आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बोर्ड में जगह मिलती है तो इसके पीछे पूरी टीम की मेहनत है क्योंकि कोई भी लीडर अकेला परिणाम नहीं ला सकता। उन्होंने स्कूल संचालकों से कहा कि उनके यहां पेपरलेस काम हो रहा है और आज की तारीख में सौ फाइल्स भी पेंडिंग नहीं हैं जबकि चार पांच साल पहले इनकी संख्या 12-15 हजार तक होती थी।
आईआरपीएस अधिकारी अनुराग त्रिपाठी ने स्कूल संचालकों से कहा कि वह नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत 25 प्रतिशत निर्धन वर्ग के बच्चों को न केवल अपने यहां प्रवेश दें बल्कि उन्हें टॉपर बनाएं। यह उनका समाज के प्रति योगदान होगा। त्रिपाठी ने कहा कि मैं जानता हूं कि एक स्कूल चलाना कितना मुश्किल भरा काम होता है और उसके बावजूद कोई स्कूल संचालक को गलत बोलता है तो उन्हें वास्तव में बुरा लगता है। उन्होंने हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को कुछ ही वर्ष के लिए एनओसी और संबद्धता दिए जाने के बजाय स्थाई व्यवस्था किए जाने के लिए पत्र लिखने की बात भी बताई। इसके साथ ही स्थानीय शिक्षा विभाग द्वारा सीबीएसई को डाक्यूमेंट समय पर भेजे जाने के लिए डीसी जितेंद्र यादव से भी ध्यान देने के लिए कहा।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली एनसीआर के विकास में फरीदाबाद का बड़ा योगदान है। थोड़े ही समय में फरीदाबाद देश और दुनिया के सामने एक एजुकेशन हब के रूप में स्थापित होगा। उन्होंंने सभी स्कूल संचालकों का देश निर्माण में सहयोग पर आभार जताया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए स्कूल संचालकों और प्रिंसिपल्स को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रकवि दिनेश रघुवंशी ने अपनी रचनाओं से सभी का दिल लूट लिया। वहीं मंच का संचालन कुंदन ग्रीनवैली स्कूल की शिक्षिकाओं ने किया और बंशी विद्या निकेतन स्कूल की छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में फरीदाबाद प्रोगे्रसिव स्कूल्स कांफे्र न्स के अध्यक्ष नरेंद्र परमार, महासचिव राजदीप सिंह, कोषाध्यक्ष भारत भूषण शर्मा, टीएस दलाल, सीबी रावल, कुलदीप सिंह, आनंद मेहता, नारायण डागर, सुभाष श्योराण, दीपक यादव, नवीन चौधरी, अनिल रावल, केके चांदना, डॉ जितेन्द्र चौधरी, इन्दु दलाल, डॉ ममता शर्मा, कमल अरोड़ा, लक्ष्मी बोथरा, आस्था गुप्ता, अंजू डागर सहित सैकड़ों की संख्या में स्कूल संचालक, प्रिंसिपल, प्रबंधक मौजूद रहे।
फोटो- फरीदाबाद प्रोगे्रसिव स्कूल्स कांफे्रन्स के कार्यक्रम अभिनन्दन में सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी और जिला उपायुक्त फरीदाबाद जितेंद्र यादव का स्वागत करते सदस्य।
सिटी न्यूज़
रोटरी क्लब एवं विद्यासागर की जितनी सराहना की जाए वह कम है : राजेश नागर

फरीदाबाद। विद्यासागर इंटरनेशन स्कूल एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के संग मिल सोमवार को यमुना किनारे बसे गांव चांदपुर स्थित राजकीय सीनियर सैकेडरी विद्यालय में टॉयलेट प्रोजेक्ट फॉर गर्ल्स एवं बॉयज के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे तिगांव विधायक राजेश नागर मुख्यातिथि तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार उपस्थित रहें। इस कड़ी में फरीदाबाद सरपंच एसोसिएशन के प्रधान एवं गांव चांदपुर सरपंच सूरजपाल भूरा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मुख्यातिथि विधायक राजेश नागर, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार एवं रोटरी क्लब के प्रेजिडेंट विनय रस्तोगी और दीपक यादव पूर्व प्रेजिडेंट एवं सदस्यों का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि राजेश नागर ने कहा कि राजकीय विद्यालय में इस प्रकार के कार्यो के लिए वे विद्यासागर एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारियों का सराहना की। उन्होंने फरीदाबाद में बेहतर कार्य कर रहीं अन्य सामाजिक संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि वे राजकीय विद्यालयों में इस तरह के सोशल कार्यो के लिए आगे आएं। इस कड़ी में उन्होंने ग्रामीणों की तरफ से सरपंच सूरजपाल भूरा की मांग को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाएं इस तरह से आगे आती है, तो हमें उनका स्वागत करना चाहिए ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने में मदद हो सके। वहीं उन्होंने विद्यासागर की सराहना करते हुए कहा विद्यासागर शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट संस्था होने पर भी राजकीय विद्यालय में मदद के लिए आगे आना विशेष सराहनीय कदम हैं।
इसी कड़ी में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एवं 2022-23 में रोटरी क्ल्ब प्रेजिडेंट रहे दीपक यादव ने कहा कि उनके विद्यालय में गर्ल्स के लिए बेहतर कार्य किए जा रहे है। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि इससे पूर्व भी विद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधाओं को देखते हुए वाटरकूलर भी भेंट किया गया था। उस समय में हमें टॉयलेटर की कमी नज़र आई थी जिसके लिए हमने वादा किया था जिसको अब निभा दिया। वहीं प्रेजिडेंट विनय रस्तोगी ने कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर सतिश चौधरी, सुरेश चंद्र ,अंजलि जैन, राजीव सिक्का, महेंद्र सर्राफा, एचके गोयल, नवीन गुप्ता, नीरज अग्रवाल,सौरभ मित्तल, पूर्व पार्षद विक्रमसिंह अरूआ के अलावा गांव के पंचायत सदस्य, ब्लाक समिति सदस्य एवं गणमान्य ग्रामीणों की उपस्थिति रहीं।
सिटी न्यूज़
नीति और नीयत के खरे बनने की शपथ लें वकील – राजश्री

नए वकीलों को संबोधित करने पहुंचीं आईजी क्राइम राजश्री सिंह
फरीदाबाद। नए युवा वकील अपने प्रोफेशन में ऊंचाई छूना चाहते हैं तो अपनी नीति और नीयत में खरे बनने की शपथ लें। यह बात हरियाणा की पुलिस आईजी क्राइम राजश्री सिंह ने कही। वह ऑल इंडिया बार एक्जामिनेशन (एआईबीई) पास करने वाले युवा वकीलों के लिए आयोजित बैंड सेरेमनी एवं समाज में वकीलों का महत्व विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रही थीं। इसका आयोजन ग्रेटर फरीदाबाद के आईएमटी कॉलेज में लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम एवं जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
राजश्री सिंह ने कहा कि एक वकील के पास जो भी आता है, वह कहीं न कहीं से पीडि़त होता है, पीड़ा में होता है। ऐसे में वकील को चाहिए कि वह उस व्यक्ति को राहत देने का प्रयास करे, न कि किसी प्रकार से उसका कष्ट बढ़ाये। वकीलों को चाहिए कि वह अपराध करके आए व्यक्ति की भी पहचान करे कि क्या उससे अपराध गलती में, बचाव में अथवा उन्माद में हो गया है अथवा वह स्वभाववश अपराधी है। इस प्रकार आप सही व्यक्ति को न्याय दिला सकेंगे। राजश्री ने अपने जीवन की कहानी भी युवा वकीलों को सुनाई जिससे सभी बड़े प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि जीवन में पढऩे का महत्व है लेकिन गढऩे का उससे भी ज्यादा है। इस अवसर पर डीएसपी सीएम फ्लाइंग राजेश चेची ने कहा कि वकीलों को प्रोफेशनल अपराधियों से बचना चाहिए। वहीं जीवा समूह के संस्थापक ऋषिपाल चौहान ने कहा कि हमारा कोई भी कर्म देश के आचार विचार व्यवहार में नकारात्मक प्रभाव डालने वाला न हो।

इससे पहले यहां पहुंचने पर आईजी राजश्री सिंह का लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम के चेयरमैन राजेश खटाना एडवेकेट, फरीदाबाद बार एसोसिएशन के प्रेसीडेंट एडवोकेट राजेश बैंसला, आईएमटी के निदेशक डॉ रवि हांडा, वरिष्ठ वकील अश्वनी त्रिखा, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विकास वर्मा, प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक जॉर्ज व अन्य द्वारा शॉल एवं बुके से स्वागत किया गया। मंच का संचालन शिक्षाविद प्रेरक प्रो डॉ एमपी सिंह ने किया।
कार्यक्रम में फरीदाबाद बार एसोसिएशन के सचिव ओमदत्त शर्मा, एडवोकेट विजय शर्मा, टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संदीप सेठी, प्रोफेसर डॉ आर एन सिंह, सतेंद्र दुग्गल, एडीए राजकुमार नागर, समाजसेवी डॉ हेमंत अत्री, सेंसर बोर्ड के सदस्य आदित्य राजपूत, प्रीति चंचल, संदीप खटाना, जितेंद्र खटाना, सबनम, करिश्मा, नीतीश नागर, चन्द्र गंभीर, राजू बेदी आदि अनेक प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे। एडवोकेट राजेश खटाना और एडवोकेट संदीप सेठी ने आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भीअधिवक्ताओं के कल्याण के लिए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही।