Connect with us

खास खबर

नगर निगम 26 लाख लोगों को कैसे देगा सुविधाएं!

mm

Published

on


जनगणना से पहले हुई वार्डबंदी में हुआ खुलासा, 45 नए पार्षदों पर होगा उम्मीद पूरा करने का दबाव

फरीदाबाद। बेशक अभी वर्ष 2021 की जनगणना नहीं हुई है लेकिन नगर निगम फरीदाबाद में वार्डबंदी के दौरान करीब 26 लाख की जनसंख्या होने का अनुमान लगाया गया है। सवाल बड़ा है कि इतनी बड़ी जनसंख्या को नगर निगम जनसुविधाएं कैसे मुहैया करवाएगा जबकि लंबे समय से उसे हर महीने अपने कर्मचारियों का वेतन देने के ही लाले पड़ते आ रहे हैं।
वर्ष 2011 में हुई जनगणना के अनुसार फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में करीब 14 लाख जनसंख्या थी, वहीं जिले में करीब 18 लाख जनसंख्या की गणना हुई थी लेकिन केवल दस वर्ष के अंदर इन जनसंख्या में बड़ी भारी बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि 24 गांवों को शहर बनाने के लिए नगर निगम में शामिल किया गया है। जिसके बाद मौजूद 40 वार्डों की संख्या बढक़र 45 हो जाएगी। इसके लिए नए सिरे से परिसीमन किया जा रहा है।

यह 24 गांव हुए नगर निगम में शामिल

बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव चंदावली, मच्छगर, मलेरणा, सोतई व साहूपुरा, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के बड़ौली, प्रहलादपुर मजरा, भूपानी, खेड़ी कलां, नाचौली, पलवली, बादशाहपुर, रिवाजपुर, टीकावली , तिलपत जबकि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के फरीदपुर, मिर्जापुर, मुजेड़ी, नवादा तिगांव, नीमका, छज्जूपुर मजरा, नीमका व बिंदापुर गांव शामिल है।

इन गांवों की 80.21 प्रतिशत आबादी किसानी से दूर
वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार इन गांवों की कुल आबादी 125880 है। जबकि कुल एरिया 91.74 वर्ग किलोमीटर होगा। जनसंख्या घनत्व की बात करें तो इन गांवों में प्रतिवर्ग किलोमीटर में 1372 लोग निवास करते हैं। 24 नए गांव शामिल होने के बाद निगम का दायरा बढक़र 299.74 वर्ग किलोमीटर हो गया है। साथ ही निगम में गांवों की संख्या भी बढक़र 58 हो गई है। इसके पहले निगम का दायरा 208 वर्ग किलोमीटर और गांवों की कुल संख्या 38 थी।

जनसंख्या में हुई भारी बढ़ोतरी

अब जबकि परिसीमन का काम पूरा कर लिया गया है और उसके अनुसार नगर निगम क्षेत्र में करीब 26 लाख जनसंख्या होने का खुलासा हुआ है। तो इसके बाद नगर निगम प्रशासन के हाथ पांव फूल सकते हैं। जानकारों का कहना है कि नगर निगम मौजूदा संसाधनों में इतनी बड़ी आबादी को जनसुविधाएं दे ही नहीं सकता है। परिसीमन के अनुसार हर वार्ड में 56 हजार से 62 हजार की जनसंख्या को समाहित किया गया है। नगर निगम के जेई ने सभी वॉर्डों की सीमाओं की निशानदेही करके दे दी है।


फिलहाल तो हालात अच्छे नजर नहीं आते
वर्षों से नगर निगम के माली हालात बहुत खराब हैं। उसे अपने कर्मचारियों का वेतन देने में भी हर महीने पसीने छूटते हैं लेकिन उसके अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। अभी एक दिन पहले ही निगम के एसई को डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा। ऐसे में बहुत अच्छे दिनों की उम्मीद कम ही नजर आती है।

खास खबर

अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 20 तक

mm

Published

on

फरीदाबाद। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग, अन्त्योदय एस.ई.डब्ल्यू.एस द्वारा चलाई जा रही डा. बी आर अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के वर्ष 2022-23 में छात्र / छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए  ऑनलाइन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट https://schemes.haryanascbc.gov.in पर प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 10 फरवरी 2023 निश्चित की गई थी। अब  20 अप्रैल 2023 त्रुटि दूर करके आवेदन पत्रों को ऑनलाइन कर सकते है।
जबकि वर्ष 2022- 2023 में प्राप्त जिन आवेदन पत्रों में त्रुटि पाई गई थी। ऐसे आवेदन पत्रों को त्रुटि के कारण सहित सैंड बैंक कर दिया गया था। ऐसे छात्र / छात्रा अपने सैंड बैंक आवेदन पत्र में दर्शाई गई त्रुटि को https://schemes.haryanascbc.gov.in की ऑनलाइन साईट पर Citizen Login के ऑप्शन पर जाकर स्वयं व सी०एस०सी० सेंटर / अंत्योदय केंद्र के माध्यम से पर सरल आईडी व पासवर्ड 123456 भरकर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें।
जिला कल्याण अधिकारी राजबीर शर्मा ने बताया कि इस दौरान यदि कोई भी छात्र / छात्रा अपने आवेदन पत्र की त्रुटि दूर नहीं कर पाया तो उस आवेदन पत्र को निश्चित तिथि के बाद रद्द माना जायेगा। जिनके लिये निम्न विवरण शर्तों का पालन किया जाना है। उक्त योजना के तहत छात्र/छात्रा द्वारा पास की गई कक्षा की मार्कशीट, रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता, अगली कक्षा का आई०डी० कार्ड तथा माता-पिता या अभिभावक की 04 लाख से कम का आय प्रमाण होना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
अधिक जानकारी के लिये जिला कल्याण अधिकारी, कार्यालय कमरा न 408-409, चौथी मंजिल लघु सचिवालय सेक्टर 12 में 0129-2285175 पर सम्पर्क करें।

Continue Reading

खास खबर

खेल नर्सरियों के लिए आवेदन 13 अप्रैल तक

mm

Published

on

– आवेदन पत्र व नियम- शर्तें विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध

– एक संस्थान में 2 से अधिक नर्सरियां नहीं होगी आवंटित

– संस्थान के पास खेल विशेष का आधारभूत ढांचा व उपकरण हो उपलब्ध

फरीदाबाद । डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा सत्र 2023-24 में सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थानों तथा निजी खेल संस्थानों ,निजी खेल अकादमियां, निजी खेल प्रशिक्षण केन्द्रों में खेल नर्सरियां चलाने के लिए 13 अप्रैल 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि खेल नर्सरी चलाने के जिला के इच्छुक सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थान तथा निजी खेल संस्थान अपना आवेदन पत्र विभागीय नियम व शर्तों अनुसार 13 अप्रैल तक जिला खेल अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।जिला खेल अधिक देवेन्द्र गुलिया ने बताया कि खेल नर्सरी हेतु आवेदन पत्र तथा नियम व शर्तें विभागीय वेबसाईट haryanasports.gov.in पर अपलोड की गई हैं। निर्धारित तिथि 13 अप्रैल के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। एक संस्थान में दो से अधिक खेल नर्सरियां आवंटित नहीं की जायेंगी। खेल नर्सरी हेतु केवल वहीं संस्थान आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास खेल विशेष का आधारभूत ढांचा व खेल उपकरण उपलब्ध हों। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में स्थानीय खेल परिसर सेक्टर-12 में  स्थित जिला खेल कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Continue Reading

खास खबर

जमशेदपुर में हिंसा के बाद इंटरनेट बंद 

mm

Published

on

दो गुटों में पत्थरबाजी और फायरिंग के बाद धारा 144 लागू, सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च 

डेस्क | झारखंड के जमशेदपुर में झंडा विवाद पर दो दिन के तनाव के बाद सोमवार को हालात काबू में हैं। सुरक्षा बलों ने सुबह कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक में फ्लैग मार्च किया। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर इंटरनेट बंद कर दिया। इस बीच, पुलिस ने अब तक 60 लोगों को अरेस्ट किया है। रविवार देर रात इस इलाके में फिर माहौल बिगड़ गया। दो गुटों में जमकर पथराव हुआ। मामला बिगड़ा तो एक गुट ने पुलिस पर भी पत्थर फेंके। करीब 8 राउंड फायरिंग भी की। जवाब में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की। पत्थरबाजी में ट्रैफिक DSP कमल किशोर समेत कई पुलिस वाले घायल हो गए। 
सिटी एसपी के.विजयशंकर ने बताया कि भाजपा नेता अभय सिंह को रविवार को जमशेदपुर में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अबतक कुल 57 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। 120 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।  टीम दुकानों की आग बुझाती हुई। 
दरअसल, शनिवार की रात रामनवमी के झंडे के खंभे में मांस का टुकड़ा मिलने को लेकर रविवार रात हनुमान मंदिर में हिंदु संगठनों की बैठक हो रही थी। इसी दौरान एक गुट ने मंदिर में बैठक कर रहे लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। तीन घंटे तक बवाल हुआ।
प्रशासन ने क्या कहा
उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की है। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रख रहा है। अपील है कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

Continue Reading
सिटी न्यूज़2 days ago

नीति और नीयत के खरे बनने की शपथ लें वकील  – राजश्री

सिटी न्यूज़5 days ago

किसने कहा जाति छोडो, भारत जोड़ो | WhiteMirchi

बक Lol3 weeks ago

आप गली गली हनुमान चालीसा क्यों पढ़ रहे हैं?

बक Lol1 month ago

7400 वें हनुमान चालीसा और राजनीति का आपस में क्या कोई रिश्ता है  

बक Lol2 months ago

आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए बचाएं जल – प्रभाकर 

सिटी न्यूज़2 months ago

एनडीए, एनए व सीडीएस की परीक्षा 16 को, डीसी ने की रिहर्सल  

बक Lol2 months ago

रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं : मूलचंद शर्मा

सिटी न्यूज़2 months ago

सीएम अनाउंसमेंट को समय सीमा में पूर्ण करने के आदेश 

सिटी न्यूज़2 months ago

फसल की गिरदावरी व खरीद न होने को लेकर आप ने दिया ज्ञापन

सिटी न्यूज़2 months ago

25 मई को प्रदेशभर में प्रदर्शन करेंगे  बिजली कर्मचारी  

सिटी न्यूज़5 days ago

किसने कहा जाति छोडो, भारत जोड़ो | WhiteMirchi

बक Lol3 weeks ago

आप गली गली हनुमान चालीसा क्यों पढ़ रहे हैं?

बक Lol1 month ago

7400 वें हनुमान चालीसा और राजनीति का आपस में क्या कोई रिश्ता है  

सिटी न्यूज़4 months ago

कुंदन स्कूल में IAS जीतेन्द्र यादव रह गए दंग | WhiteMirchi 

सिटी न्यूज़4 months ago

Joshimath के लिए 25 लाख की राहत सामग्री को CM Manohar Lal ने दिखाई झंडी

वाह ज़िन्दगी4 months ago

क्या DIVINE HEALING से सही हो सकती है DIABETES | WhiteMirchi 

सिटी न्यूज़4 months ago

प्राइवेट स्कूल्स में फ्री पढ़ने के लिए टेस्ट 12 फरवरी को 

बक Lol4 months ago

Kissagoi : एक वेश्या का बेटा लड़की बन गया? by Shakun Raghuvanshi

बक Lol4 months ago

वो कौन है और क्यों 35 साल की उम्र में 3 बच्चों संग शादी से बाहर निकल गयी? किस्सागोई by शकुन रघुवंशी

रूह-ब-रूह4 months ago

क्यों नेताओं को खरी खरी सुना गए राष्ट्र कवि दिनेश रघुवंशी। WhiteMirchi

लोकप्रिय