Connect with us

सिटी न्यूज़

राहुल गांधी के सहयात्री बने तो सत्ता में मिलेगी भागीदारी!

mm

Published

on

बोले, कांग्रेस की सरकार में सहयात्रियों का जो अधिकारी काम नहीं करेगा, उसे हम कालापानी भेज देंगे
राहुल गांधी की यात्रा के फरीदाबाद में स्वागत को लेकर जिले के कांग्रेसियों को चार्ज करने पहुंचे राज्यसभा सांसद
बैठक के संयोजक लखन कुमार सिंगला की सभी ने की प्रशंसा, यात्रा के जिले में संयोजक होंगे विजय प्रताप

शकुन रघुवंशी
फरीदाबाद। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा 23 दिसम्बर को फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। इसके हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर स्वागत करने से लेकर फरीदाबाद के तमाम पड़ावों के दौरान सफलता एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा यहां पहुंचे और किसान भवन में जुटे कांग्रेसियों को सत्ता में भागीदारी की दावत दी।
करीब पांच घंटा देरी से पहुंचे दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेसियों को कहा कि वह राहुल गांधी जी के सहयात्री बनें। आपको जो सहयात्री का कार्ड दिया जाएगा। उसका प्रयोग कांग्रेस की सरकार आने पर करना। अधिकारी तुम्हें चाय पिलाएंगे और तुम्हारे काम करेंगे। जो अधिकारी सहयात्रियों के काम नहीं करेगा, उसे हम काला पानी भेजने का काम करेंगे।
दीपेन्द्र हुड्डा ने नगर निगम चुनाव के टिकटार्थियों को कहा कि हम इस बार सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। जो टिकटार्थी जितने अधिक सहयात्री बनाएगा, उसका दावा उतना मजबूत होगा।


भारत जोड़ो यात्रा हमारे लिए लिटमस टैस्ट – उदयभान
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए लिटमस टेस्ट होगी। उन्होंने कहा कि जिसे राजमहलों का राजकुमार कहा जाता है, वो राहुल गांधी आज देश में सांप्रदायिक राजनीति को खत्म करने के लिए सडक़ों पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज सवाल नहीं पूछने दिए जा रहे हैं, सदन में माइक बंद कर दिए जाते हैं और घर दफ्तरों पर ईडी और सीबीआई भेज दी जाती है। लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है, हम इस सरकार को खडक़ाने का काम करेंगे।


सरकार आने पर क्या करेगी कांग्रेस
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हम हरियाणा में सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री करेंगे, बुजुर्गों की पैंशन 6000 रुपये महीना करेंगे। हम सरकार आने पर गरीबों को 100-100 गज के प्लॉट देंगे, बंद हो गई पांच लाख बुजुर्ग सम्मान पैंशन को दोबारा चालू करवाएंगे और राशन कार्ड के जरिए सभी को राशन मिलेगा।


राहुलजी की जनसभा देखने लायक होगी – लखन सिंगला
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने कहा कि राहुल गांधी की जनसभा उनके विधानसभा क्षेत्र में होगी, जिसकी व्यवस्था देखने लायक होगी। हमारे 10 हजार से अधिक लोग इस सभा में शामिल होंगे, वहीं हर व्यक्ति का स्वागत करने की हम व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब की बदौलत हमारे नेता हमारे क्षेत्र में आ रहे हैं, इसमें हम कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।


हुड्डा जी आप भी यात्रा निकालो, अब आराम नहीं होता- शारदा राठौर
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा केवल तीन शब्द नहीं हैं। इनका गहरा अर्थ है। हमारी मर्यादा, संस्कृति को जो ग्रहण लगाया गया है, गंगा जमुनी संस्कृति को गंदा किया गया है, नफरत की ज्वाला को फैलाया जा रहा है, उसके खिलाफ राहुल गांधी देश की यात्रा पर हैं। उन्होंने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को हरियाणा का राहुल गांधी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व हरियाणा में सबसे ज्यादा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं भविष्य के मुख्यमंत्री दीपेन्द्र सिंह हुड्डा पर विश्वास करता है। उन्होंने दीपेन्द्र हुड्डा से कहा कि इस यात्रा के बाद आप भी एक यात्रा निकालो। अब आराम नहीं होता। हम बहुत बैठ लिए।

मीडिया के साथ तल्खी भी दी दिखाई
सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने मीडियाकर्मियों से भी सही खबर दिखाने की बात कही। हालांकि उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मीडिया के मालिकों को सैट कर लिया है। इसलिए वह हमारी गलत खबर ही दिखाते हैं।


कोई प्रोटोकॉल न तोड़े – विजय प्रताप
भारत जोड़ो यात्रा के फरीदाबाद में संयोजक विजय प्रताप ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही यह विश्व की सबसे बड़ी और सफल यात्रा है जो एक वल्र्ड रिकॉर्ड भी बनाएगी। उन्होंने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि किसी को भी अनदेखा न किया जाए लेकिन कोई भी व्यक्तिगत पोस्टर होर्डिंग लगाने का प्रयास न करे।


विधायक नीरज शर्मा 10 हजार समर्थकों के संग करेंगे स्वागत
शर्मा ने कहा कि वह खोरी गांव में 10 हजार लोगों के साथ यात्रा का स्वागत करेंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि सुरक्षा के लिहाज से राहुलजी को माला न पहनाकर फूलों की वर्षा करें। रामचरितमानस की एक चौपाई के माध्यम से शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी रावणों के साथ युद्ध करने निकले हैं।


कैसे और कब आएगी भारत जोड़ो यात्रा
21 दिसम्बर को राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर मुंडका में फ्लैग सेरेमनी होगी जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को तिरंगा झंडा सौंपेंगे। यहां से सुबह छह बजे यात्रा शुरू होगी। 22 दिसम्बर को गोहाना से गुरुग्राम के अंबेडकर चौक के लिए यात्रा कूच करेगी और यहां लाखू गांव में ठहराव होगा। इसके बाद 23 दिसम्बर को वेस्टर्न चौक से फरीदाबाद के लिए यात्रा कूच करेगी और इसके बाद अगले दिन यानि सुबह 24 दिसम्बर को राजघाट के लिए निकल जाएगी। दावा किया गया है कि भारत जोड़ो यात्रा के मूल रूट में फरीदाबाद नहीं था, लेकिन सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा बहुत दबाव बनाए जाने पर राहुल गांधी यहां से यात्रा को ले जाने के लिए राजी हुए। जिसके बाद फरीदाबाद के कांग्रेसियों पर इस यात्रा को सफल बनाने का भारी दबाव है जिसको दीपेन्द्र ने अपने सम्मान के साथ जोड़ लिया है।
विधायक नीरज शर्मा ने भारत जोड़ो यात्रा को फरीदाबाद से ले जाने के लिए सांसद दीपेंद्र हुड्डा का धन्यवाद जताया। बोले, एमपी साहब ने वीटो लगाकर यात्रा हमें दे दी। लेकिन अब इसे हमें सफल बनाना होगा।


सांसद दीपेन्द्र ने कार्यकर्ताओं के कंधे डाली जिम्मेदारी
राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पूरे फरीदाबाद का कांग्रेस परिवार एकजुट हो गया है। उन्होंने सभी से भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने का वचन लिया। उन्होंने कहा कि मैंने राहुल जी से फरीदाबाद का रूट तो ले लिया है लेकिन हमारे मान सम्मान की जिम्मेदारी आप सभी कार्यकर्ताओं की है।
वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने कहा कि इस यात्रा से कांग्रेसियों में जोश बन रहा है और यह जोश हमें आगे तक ले जाना है। यात्राएं बदलाव लाती हैं और इस यात्रा से हरियाणा और देश में भी बदलाव का माहौल बन रहा है। पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने कहा कि हम यात्रा को सफल बनाने के लिए एकता दिखाएंगे।
पूर्व विधायक ललित नागर ने भी यात्रा की सफलता के लिए सभी के बीच कमर कसने की जरूरत पर बल दिया। गौरतलब है कि फरीदाबाद जिले में पिछले सात आठ वर्ष से कांग्रेस संगठन नहीं बना पाई है। जिसके कारण यहां कांग्रेसी गुटों में बिखरे हुए नजर आते हैं।

इस अवसर पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक, पूर्व विधायक ललित नागर, जेपी नागर, युवा कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता तरुण तेवतिया, पूर्व वरिष्ठ उप महापौर मुकेश शर्मा,  पूर्व उप महापौर राजेंद्र भामला, पूर्व पार्षद जगन डागर, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, युवा कांग्रेस प्रभारी कृष्ण राव, फरीदाबाद युवा कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष नितिन सिंगला, फरीदाबाद युवा कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष अभिलाष नागर, युवा कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रोहित नागर,  प्रदेश सचिव सुमित गौड़,  कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष कुंवर ओपी भाटी,  वेदपाल दायमा, रेनू चौहान, गिरीश भारद्वाज, प्रदीप धनखड़ समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सिटी न्यूज़

नीति और नीयत के खरे बनने की शपथ लें वकील  – राजश्री

mm

Published

on

नए वकीलों को संबोधित करने पहुंचीं आईजी क्राइम राजश्री सिंह

फरीदाबाद। नए युवा वकील अपने प्रोफेशन में ऊंचाई छूना चाहते हैं तो अपनी नीति और नीयत में खरे बनने की शपथ लें। यह बात हरियाणा की पुलिस आईजी क्राइम राजश्री सिंह ने कही। वह ऑल इंडिया बार एक्जामिनेशन (एआईबीई) पास करने वाले युवा वकीलों के लिए आयोजित बैंड सेरेमनी एवं समाज में वकीलों का महत्व विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रही थीं। इसका आयोजन ग्रेटर फरीदाबाद के आईएमटी कॉलेज में लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम एवं जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

राजश्री सिंह ने कहा कि एक वकील के पास जो भी आता है, वह कहीं न कहीं से पीडि़त होता है, पीड़ा में होता है। ऐसे में वकील को चाहिए कि वह उस व्यक्ति को राहत देने का प्रयास करे, न कि किसी प्रकार से उसका कष्ट बढ़ाये। वकीलों को चाहिए कि वह अपराध करके आए व्यक्ति की भी पहचान करे कि क्या उससे अपराध गलती में, बचाव में अथवा उन्माद में हो गया है अथवा वह स्वभाववश अपराधी है। इस प्रकार आप सही व्यक्ति को न्याय दिला सकेंगे। राजश्री ने अपने जीवन की कहानी भी युवा वकीलों को सुनाई जिससे सभी बड़े प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि जीवन में पढऩे का महत्व है लेकिन गढऩे का उससे भी ज्यादा है। इस अवसर पर डीएसपी सीएम फ्लाइंग राजेश चेची ने कहा कि वकीलों को प्रोफेशनल अपराधियों से बचना चाहिए। वहीं जीवा समूह के संस्थापक ऋषिपाल चौहान ने कहा कि हमारा कोई भी कर्म देश के आचार विचार व्यवहार में नकारात्मक प्रभाव डालने वाला न हो।

इससे पहले यहां पहुंचने पर आईजी राजश्री सिंह का लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम के चेयरमैन राजेश खटाना एडवेकेट, फरीदाबाद बार एसोसिएशन के प्रेसीडेंट एडवोकेट राजेश बैंसला, आईएमटी के निदेशक डॉ रवि हांडा, वरिष्ठ वकील अश्वनी त्रिखा, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विकास वर्मा, प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक जॉर्ज व अन्य द्वारा शॉल एवं बुके से स्वागत किया गया। मंच का संचालन शिक्षाविद प्रेरक प्रो डॉ एमपी सिंह ने किया।

कार्यक्रम में फरीदाबाद बार एसोसिएशन के सचिव ओमदत्त शर्मा, एडवोकेट विजय शर्मा, टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संदीप सेठी, प्रोफेसर डॉ आर एन सिंह, सतेंद्र दुग्गल, एडीए राजकुमार नागर, समाजसेवी डॉ हेमंत अत्री, सेंसर बोर्ड के सदस्य आदित्य राजपूत, प्रीति चंचल, संदीप खटाना, जितेंद्र खटाना, सबनम, करिश्मा, नीतीश नागर, चन्द्र गंभीर, राजू बेदी आदि अनेक प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे। एडवोकेट राजेश खटाना और एडवोकेट संदीप सेठी ने आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भीअधिवक्ताओं के कल्याण के लिए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही।

Continue Reading

सिटी न्यूज़

किसने कहा जाति छोडो, भारत जोड़ो | WhiteMirchi

mm

Published

on

Continue Reading

सिटी न्यूज़

एनडीए, एनए व सीडीएस की परीक्षा 16 को, डीसी ने की रिहर्सल  

mm

Published

on

फरीदाबाद में बनाए 16 परीक्षा केंद्रों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट ऑफिसर एवं लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर नियुक्त
फरीदाबाद। जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा कि यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए, एनए व सीडीएस 2023 की लिखित परीक्षा में कोई भी कोताही न बरते। जो भी दोषी पाए उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही करें।
डीसी विक्रम सिंह आज मंगलवार को दोपहर बाद सेक्टर-12 के कन्वेंशन हाल में परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए आयोजित रिहर्सल में ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट ऑफिसर एवं लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर को टिप्स दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल रविवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा फरीदाबाद में एनडीए, एनए व सीडीएस की 2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए जिला फरीदाबाद में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए केंद्र वार ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट ऑफिसर एवं लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर की नियुक्तियां की गई हैं। वहीं लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अन्य अधिकारियों द्वारा सभी ऑफिसर एवं मजिस्ट्रेट को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।
विक्रम सिंह ने कहा कि यूपीएससी की हिदायतों के अनुसार  परीक्षाओं में कोताही बरतने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएँ। परीक्षा केंद्रो में केवल ड्यूटी देने वाले अधिकारी अन्दर जा सकते हैं। इसके अलावा कोई भी अधिकारी परीक्षा केंद्रों के अन्दर जाने पर यूपीएससी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूर्णतया पाबंदी है।
बता दें कि एसडीएम बङखल पंकज सेतिया को परीक्षाओं का नोडल अधिकारी लगाया गया है। वहीं पुलिस विभाग के एसीपी सतपाल सिंह ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों और अन्य अधिकारियों के लिए पुलिस फोर्स की ड्यूटिया लगा दी गई है। वहीं परीक्षा केन्द्रों पर महिला पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है।
रिहर्सल में एडीसी अपराजिता, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बङखल पंकज सेतिया, सीटीएम अमित मान, एसीपी सतपाल सिंह, जिला तहसीलदार नेहा सारण, नायब तहसीलदार अजय कुमार, कर्ण कुमार सहित शिक्षा और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading
सिटी न्यूज़3 days ago

नीति और नीयत के खरे बनने की शपथ लें वकील  – राजश्री

सिटी न्यूज़6 days ago

किसने कहा जाति छोडो, भारत जोड़ो | WhiteMirchi

बक Lol3 weeks ago

आप गली गली हनुमान चालीसा क्यों पढ़ रहे हैं?

बक Lol1 month ago

7400 वें हनुमान चालीसा और राजनीति का आपस में क्या कोई रिश्ता है  

बक Lol2 months ago

आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए बचाएं जल – प्रभाकर 

सिटी न्यूज़2 months ago

एनडीए, एनए व सीडीएस की परीक्षा 16 को, डीसी ने की रिहर्सल  

बक Lol2 months ago

रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं : मूलचंद शर्मा

सिटी न्यूज़2 months ago

सीएम अनाउंसमेंट को समय सीमा में पूर्ण करने के आदेश 

सिटी न्यूज़2 months ago

फसल की गिरदावरी व खरीद न होने को लेकर आप ने दिया ज्ञापन

सिटी न्यूज़2 months ago

25 मई को प्रदेशभर में प्रदर्शन करेंगे  बिजली कर्मचारी  

सिटी न्यूज़6 days ago

किसने कहा जाति छोडो, भारत जोड़ो | WhiteMirchi

बक Lol3 weeks ago

आप गली गली हनुमान चालीसा क्यों पढ़ रहे हैं?

बक Lol1 month ago

7400 वें हनुमान चालीसा और राजनीति का आपस में क्या कोई रिश्ता है  

सिटी न्यूज़4 months ago

कुंदन स्कूल में IAS जीतेन्द्र यादव रह गए दंग | WhiteMirchi 

सिटी न्यूज़4 months ago

Joshimath के लिए 25 लाख की राहत सामग्री को CM Manohar Lal ने दिखाई झंडी

वाह ज़िन्दगी4 months ago

क्या DIVINE HEALING से सही हो सकती है DIABETES | WhiteMirchi 

सिटी न्यूज़4 months ago

प्राइवेट स्कूल्स में फ्री पढ़ने के लिए टेस्ट 12 फरवरी को 

बक Lol4 months ago

Kissagoi : एक वेश्या का बेटा लड़की बन गया? by Shakun Raghuvanshi

बक Lol4 months ago

वो कौन है और क्यों 35 साल की उम्र में 3 बच्चों संग शादी से बाहर निकल गयी? किस्सागोई by शकुन रघुवंशी

रूह-ब-रूह4 months ago

क्यों नेताओं को खरी खरी सुना गए राष्ट्र कवि दिनेश रघुवंशी। WhiteMirchi

लोकप्रिय