सिटी न्यूज़
पीडि़ता के आंसुओं के साथ न्याय की आस भी पड़ रही धीमी

एक महीना बीत जाने के बाद भी नहीं हुई बलात्कार के आरोपी की गिरफ्तारी
समाज में पुलिस प्रशासन के नजरिए के प्रति बढ़ रहा रोष, कैंडल मार्च और धरना प्रदर्शन का लेंगे सहारा
शकुन रघुवंशी
फरीदाबाद। पीडि़ता होना किसी के वश में नहीं है लेकिन उसके दर्द को कम करना किसी न किसी की जिम्मेदारी जरूर होती है। हालांकि दर्द की दवा देने वाला ही मुंह फेर ले तो न्याय की आस जरूर धीमी हो जाती है। बल्लभगढ़ में भी ऐसा होता दिखाई दे रहा है, जिससे समाज में रोष है।
गत 12 अप्रैल 22 को बल्लभगढ़ के आर्य नगर में अपनी जीजी जीजा के साथ किराये पर रहने वाली नाबालिग लडक़ी के साथ मकान मालिक के ही लडक़े ने रेप किया और किसी को कुछ भी बताए जाने पर जान से मारने की धमकी दी। 14 साल की बच्ची ने जुल्म की दास्तां शाम घर पहुंचे जीजी जीजा को बताई, जिसके बाद उन्होंने थाना शहर बल्लभगढ़ में अपनी शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर संख्या 186 दिनांक 12 अप्रैल 22 को अगली कार्रवाई के लिए महिला थाने भेज दिया गया। लेकिन इस मामले में धीमी गति के कारण परिजनों में आक्रोश है। पीडि़ता के जीजा बदन सिंह का कहना है कि जांच का हर कार्य धीमी गति से किया जा रहा है। हमारे अधिकार हमें नहीं दिए जा रहे हैं और एक महीना बीत जाने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहा है। पीडि़ता के जीजा का कहना है कि उन्हें एक महीना बीत जाने के बाद अभी तक न बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट दी गई है और न ही मजिस्ट्रेट के सम्मुख दिए 164 के बयानों की कॉपी ही दी गई है। जिससे हमारा पुलिस पर विश्वास उठता जा रहा है।
इस मामले में समाज से भी आवाजें उठने लगी हैं। समाजसेवी बबलू हुड्डा का कहना है कि एक बिना मां बाप की बेटी किसी प्रकार अपने जीवन को जीने का प्रयास करती है और दरिंदा उसके ही घर में उसकी अस्मत से खेल गया। हुड्डा ने कहा कि पुलिस न्याय में देरी कर बलात्कार की शिकार नाबालिग के आंसू पौंछने की बजाय उसे ही पीड़ा पहुंचा रही है। जिससे न्याय की आस सूखती जा रही है। लेकिन हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धरना, प्रदर्शन का सहारा लेंगे, कैंडल मार्च निकालेंगे लेकिन उसे न्याय जरूर दिलवाएंगे।
इस बारे में एसएचओ शहर बल्लभगढ़ का कहना है कि जांच रिपोर्ट न देने की बात सही नहीं हो सकती है। अभी जांच अधिकारी मंतोष छुट्टी पर है। उसके आते ही मामले की जानकारी लूंगा और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लेंगे। वहीं पीडि़ता के जीजा बदन सिंह का कहना है कि एक तरफ पुलिस कार्रवाई को धीमी गति से चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उनपर समझौते के लिए दबाव डाला जा रहा है। लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं।
फोटो- सांकेतिक फोटो
सिटी न्यूज़
रोटरी क्लब एवं विद्यासागर की जितनी सराहना की जाए वह कम है : राजेश नागर

फरीदाबाद। विद्यासागर इंटरनेशन स्कूल एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के संग मिल सोमवार को यमुना किनारे बसे गांव चांदपुर स्थित राजकीय सीनियर सैकेडरी विद्यालय में टॉयलेट प्रोजेक्ट फॉर गर्ल्स एवं बॉयज के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे तिगांव विधायक राजेश नागर मुख्यातिथि तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार उपस्थित रहें। इस कड़ी में फरीदाबाद सरपंच एसोसिएशन के प्रधान एवं गांव चांदपुर सरपंच सूरजपाल भूरा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मुख्यातिथि विधायक राजेश नागर, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार एवं रोटरी क्लब के प्रेजिडेंट विनय रस्तोगी और दीपक यादव पूर्व प्रेजिडेंट एवं सदस्यों का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि राजेश नागर ने कहा कि राजकीय विद्यालय में इस प्रकार के कार्यो के लिए वे विद्यासागर एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारियों का सराहना की। उन्होंने फरीदाबाद में बेहतर कार्य कर रहीं अन्य सामाजिक संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि वे राजकीय विद्यालयों में इस तरह के सोशल कार्यो के लिए आगे आएं। इस कड़ी में उन्होंने ग्रामीणों की तरफ से सरपंच सूरजपाल भूरा की मांग को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाएं इस तरह से आगे आती है, तो हमें उनका स्वागत करना चाहिए ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने में मदद हो सके। वहीं उन्होंने विद्यासागर की सराहना करते हुए कहा विद्यासागर शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट संस्था होने पर भी राजकीय विद्यालय में मदद के लिए आगे आना विशेष सराहनीय कदम हैं।
इसी कड़ी में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एवं 2022-23 में रोटरी क्ल्ब प्रेजिडेंट रहे दीपक यादव ने कहा कि उनके विद्यालय में गर्ल्स के लिए बेहतर कार्य किए जा रहे है। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि इससे पूर्व भी विद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधाओं को देखते हुए वाटरकूलर भी भेंट किया गया था। उस समय में हमें टॉयलेटर की कमी नज़र आई थी जिसके लिए हमने वादा किया था जिसको अब निभा दिया। वहीं प्रेजिडेंट विनय रस्तोगी ने कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर सतिश चौधरी, सुरेश चंद्र ,अंजलि जैन, राजीव सिक्का, महेंद्र सर्राफा, एचके गोयल, नवीन गुप्ता, नीरज अग्रवाल,सौरभ मित्तल, पूर्व पार्षद विक्रमसिंह अरूआ के अलावा गांव के पंचायत सदस्य, ब्लाक समिति सदस्य एवं गणमान्य ग्रामीणों की उपस्थिति रहीं।
सिटी न्यूज़
नीति और नीयत के खरे बनने की शपथ लें वकील – राजश्री

नए वकीलों को संबोधित करने पहुंचीं आईजी क्राइम राजश्री सिंह
फरीदाबाद। नए युवा वकील अपने प्रोफेशन में ऊंचाई छूना चाहते हैं तो अपनी नीति और नीयत में खरे बनने की शपथ लें। यह बात हरियाणा की पुलिस आईजी क्राइम राजश्री सिंह ने कही। वह ऑल इंडिया बार एक्जामिनेशन (एआईबीई) पास करने वाले युवा वकीलों के लिए आयोजित बैंड सेरेमनी एवं समाज में वकीलों का महत्व विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रही थीं। इसका आयोजन ग्रेटर फरीदाबाद के आईएमटी कॉलेज में लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम एवं जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
राजश्री सिंह ने कहा कि एक वकील के पास जो भी आता है, वह कहीं न कहीं से पीडि़त होता है, पीड़ा में होता है। ऐसे में वकील को चाहिए कि वह उस व्यक्ति को राहत देने का प्रयास करे, न कि किसी प्रकार से उसका कष्ट बढ़ाये। वकीलों को चाहिए कि वह अपराध करके आए व्यक्ति की भी पहचान करे कि क्या उससे अपराध गलती में, बचाव में अथवा उन्माद में हो गया है अथवा वह स्वभाववश अपराधी है। इस प्रकार आप सही व्यक्ति को न्याय दिला सकेंगे। राजश्री ने अपने जीवन की कहानी भी युवा वकीलों को सुनाई जिससे सभी बड़े प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि जीवन में पढऩे का महत्व है लेकिन गढऩे का उससे भी ज्यादा है। इस अवसर पर डीएसपी सीएम फ्लाइंग राजेश चेची ने कहा कि वकीलों को प्रोफेशनल अपराधियों से बचना चाहिए। वहीं जीवा समूह के संस्थापक ऋषिपाल चौहान ने कहा कि हमारा कोई भी कर्म देश के आचार विचार व्यवहार में नकारात्मक प्रभाव डालने वाला न हो।

इससे पहले यहां पहुंचने पर आईजी राजश्री सिंह का लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम के चेयरमैन राजेश खटाना एडवेकेट, फरीदाबाद बार एसोसिएशन के प्रेसीडेंट एडवोकेट राजेश बैंसला, आईएमटी के निदेशक डॉ रवि हांडा, वरिष्ठ वकील अश्वनी त्रिखा, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विकास वर्मा, प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक जॉर्ज व अन्य द्वारा शॉल एवं बुके से स्वागत किया गया। मंच का संचालन शिक्षाविद प्रेरक प्रो डॉ एमपी सिंह ने किया।
कार्यक्रम में फरीदाबाद बार एसोसिएशन के सचिव ओमदत्त शर्मा, एडवोकेट विजय शर्मा, टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संदीप सेठी, प्रोफेसर डॉ आर एन सिंह, सतेंद्र दुग्गल, एडीए राजकुमार नागर, समाजसेवी डॉ हेमंत अत्री, सेंसर बोर्ड के सदस्य आदित्य राजपूत, प्रीति चंचल, संदीप खटाना, जितेंद्र खटाना, सबनम, करिश्मा, नीतीश नागर, चन्द्र गंभीर, राजू बेदी आदि अनेक प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे। एडवोकेट राजेश खटाना और एडवोकेट संदीप सेठी ने आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भीअधिवक्ताओं के कल्याण के लिए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही।