सिटी न्यूज़
चिकित्सकों की संख्या बढ़ा रही राज्य सरकार : मनोहर लाल
मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में एकीकृत समग्र स्वास्थ्य पर सी-20 शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन
- फरीदाबाद में अमृता स्कूल ऑफ मेडिसिन का भी किया उद्घाटन, मेडिकल कॉलेज में होंगी एमबीबीएस की 150 सीटें
- हमें 5एस यानी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सुरक्षा और स्वाभिमान के सिद्धांत पर करना है काम – मुख्यमंत्री
फरीदाबाद| हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमें 5एस यानी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सुरक्षा और स्वाभिमान के सिद्धांत पर काम करते हुए भूटान देश की तरह हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाना होगा। शरीर को सदैव निरोगी व स्वस्थ रखने पर ध्यान देना होगा। इसके लिए योग, आयुर्वेद व बेहतर दिनचर्या का अनुपालन करना होगा। मुख्यमंत्री शनिवार को फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में सिविल 20 (सी-20) के एकीकृत समग्र स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन (जी-20 के आधिकारिक कार्य समूहों में से एक) का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद में अमृता स्कूल ऑफ मेडिसिन का भी उद्घाटन किया। इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीटें होंगी। इस मेडिकल कॉलेज के बनने से फरीदाबाद में तीन मेडिकल कॉलेज हो गए हैं, इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी हमें आगे बढ़ना होगा। एलोपैथी के साथ होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक पद्धति को भी महत्त्व देना ज़रूरी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के कारण आज पूरी दुनिया में योग पद्धति को अलग पहचान मिली है। हरियाणा सरकार ने भी आयुर्वेदिक पद्धति के महत्व को ध्यान में रखते हुए कुरुक्षेत्र में श्री कृष्ण आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय की स्थापना की है। केंद्र सरकार के सहयोग से कुरुक्षेत्र में 250 एकड़ में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना भी की जा रही है। प्रदेश में 700 वेलनेस सेंटर पर काम चल रहा है। इसके अलावा एक हजार पार्क व व्यायामशाला तैयार की जा रहीं हैं।
चिकित्सकों की संख्या को बढ़ाने के लिए विभिन्न कदम उठा रही राज्य सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के स्टैंडर्ड के हिसाब से राज्य में 28 हजार डॉक्टरों की आवश्यकता है। प्रदेश में प्राइवेट चिकित्सक मिलाकर 13 हजार डॉक्टरों की संख्या है। हरियाणा सरकार राज्य में चिकित्सकों की संख्या को बढ़ाने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है। अब प्रदेश के सभी 22 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने के साथ ही एमबीबीएस की सीटों की संख्या भी लगातार बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में आयुर्वेद व एलोपैथी का संयुक्त कॉलेज बनवाने की अनुमति भी मांगी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने प्रतिनिधियों को वर्चुअली संबोधित किया। अर्जेंटीना, रवांडा और मलावी जैसे देशों के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भी शिखर सम्मेलन में उपस्थित थे। विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता और मानवतावादी माता अमृतानंदमयी (अम्मा) सी-20 की अध्यक्ष हैं।
उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने डिजिटल शिक्षा फॉर एडवांस्ड क्लिनिकल कैपेसिटी लर्निंग (दिशा) और वी आर विद यू (हम आपके साथ हैं) नामक दो नए प्लेटफार्म भी जारी किए। इसके साथ ही 1200 लोगों की बैठने की क्षमता के साथ माँ अमृतानंदमयी ऑडिटोरियम का उद्घाटन भी किया गया।
शिखर सम्मेलन के दो दिनों के दौरान, 700 से अधिक सीएसओ, स्वास्थ्य पेशेवरों, शिक्षकों और सार्वजनिक स्वास्थ्य परिदृश्य के नेताओं ने वैश्विक स्वास्थ्य और कल्याण का समर्थन करने वाली नीतियों को तैयार करने के लिए नीतिगत बैठकों, चर्चाओं और कार्यशालाओं में भाग लेंगे।
सी-20 के वर्किंग ग्रुप इंटीग्रेटेड होलिस्टिक हेल्थ की कोर्डिनेटर अमृता अस्पताल की डॉ. प्रिया नायर ने कहा कि वर्किंग ग्रुप का लक्ष्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, गैर-संचारी रोग, बुजुर्गों की देखभाल और समग्र स्वास्थ्य (योग और ध्यान सहित चिकित्सा के पारंपरिक और वैकल्पिक रूप) के क्षेत्र में प्रमुख स्वास्थ्य चुनौतियों की पहचान करना, चर्चा करना और उनका समाधान करना है। यह इस प्रकार के मुद्दों से निपटने के लिए नीतिगत ढांचे को तैयार करने में सहायता करेगा।
जी-20 एक मंच है, जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं। यह वैश्विक अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रमुख मुद्दों को संबोधित करने के लिए काम करता है। सी-20 दुनिया भर के नागरिक समाज संगठनों को जी-20 में विश्व नेताओं तक लोगों की आवाज पहुंचाने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
उद्घाटन समारोह में केंद्रीय विद्युत और भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह, बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव से विधायक राजेश नागर, अजय गौड़, स्वामी अमृता स्वरूपानंद पुरी, स्वामी निजामृतानंदपुरी, डॉ प्रेम नायर, डॉक्टर संजीव सिंह, पवन जिंदल, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, उपायुक्त विक्रम सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सिटी न्यूज़
53वाँ के.वि.एस. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के आयोजन में सदैव अग्रणी केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 53वी राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन समारोह 26 सितम्बर ,2024 को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1,फरीदाबाद में किया गया | 53 वी राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन 26.09.24 से 30.09.24 तक के.वि -1और के.वि -3 फरीदाबाद,गुरुग्राम संभाग में किया जा रहा है । इस पांच दिवसीय राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्गों के छात्र व छात्राएँ प्रतिभागिता कर रहे हैं । अंडर 14, 17 और19 श्रेणियों के तहत 25 क्षेत्रों के छात्र व छात्राएँ इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग ले रहे है
राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता (तीरंदाज़ी ) के उद्घाटन समारोह का आयोजन अत्यंत भव्यता एवं गौरवमयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रव्यापी खेल चेतना का विस्तार, नवोदित खेल प्रतिभाओं का सम्मान तथा युवाओं में खेलों के प्रति प्रगाढ़ अनुराग उत्पन्न करना है । पुष्प मालाएँ पहनाकर विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया तथा वृंद वाद्य की मधुर स्वागत धुन ने वातावरण को सुशोभित किया ।समारोह की विधिवत शुरुआत माननीय मुख्य अतिथि। श्री वरुण मित्र , उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन , गुरुग्राम संभाग द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं गुब्बारे को हवा में छोड़ने के साथ की गई।
मुख्य अतिथि ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में खेलकूद के सामाजिक, शारीरिक एवं मानसिक जीवन में निहित महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल मात्र शारीरिक दक्षता का साधन नहीं, अपितु यह मानसिक दृढ़ता, अनुशासन, आत्मनियंत्रण और संयम का स्रोत है। उन्होंने इस तथ्य की ओर भी ध्यानाकर्षण किया कि खेल मनुष्य के जीवन में अनुशासन, संगठन, और सामूहिकता की भावना का संचार करते हैं, जो जीवन के अन्य क्षेत्रों में सफलता के अनिवार्य घटक हैं।इस भव्य आयोजन के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने अपने विशिष्ट परिधान धारण कर अत्यंत अनुशासित मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया, जो समारोह का प्रमुख आकर्षण सिद्ध हुआ ।
समारोह की औपचारिक उद्घाटन प्रक्रिया के तहत मुख्य अतिथि द्वारा खेल ध्वज का आरोहण और खेल मशाल प्रज्ज्वलन सम्पन्न हुआ। के .वि 1 एवं 3 ,फरीदाबाद की प्राचार्य श्रीमती मंजू एवं श्रीमती भारती कुक्कल जी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया ।
यह उद्घाटन समारोह न केवल खेलकूद की महत्ता का प्रतीक बना, बल्कि युवा प्रतिभाओं को उनके खेल कौशल को विकसित करने एवं खेलों के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित करने का सशक्त माध्यम सिद्ध हुआ।
सिटी न्यूज़
विद्यासागर इंटरनेशनल की विधिशा को मिले 94.6 प्रतिशत अंक
बेहतर परीक्षा परिणाम देकर विद्यार्थियों ने किया शिक्षक व अभिभावकों को गौरवित : दीपक यादव
ग्रेटर फरीदाबाद। सीबीएससी के बाहरवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौडा की छात्रा विधिशा ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए । वहीं विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के उत्कृष परीक्षा परिणाम को देखते हुए विद्यालय में खुशी का माहौल रहा है। जहां दिन-भर मिठाई खाने और खिलाने का सिलसिला चलता रहा है।
विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा मलिक ने बताया कि आर्ट की पायल 92.4 प्रतिशत तो निधि 88.2 जबकि कनिष्का ने 89 प्रतिशत, हिमानी 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं कॉर्मस की नेहा 91 प्रतिशत अंंक प्राप्त किए तो पृथ्वी 87 प्रतिशत,लवीषा 86.2 प्रतिशत इसके कड़ी में सांइस के छात्र प्रभास ने 82.6 प्रतिशत,मुस्कान 80.2 ने अंक प्राप्त कर जिले में विद्यालय,अभिभावक व अध्यापकों का गौरव बढाया है।
इस क्रम में इस खुशी के माहौल मेंं विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने विद्यालय में मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय पूर्व से ही छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी प्रोत्साहित करता रहा है। जिसमें विद्यार्थियों के स्कॉलशीप हो या फिर खेल में नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर बेहतर स्थान आने पर लाभांवित किया जाता है। वहीं दीपक यादव ने कहा कि हमारे विद्यालय के शुभारंभ से लेकर आज तक छात्राओं के लिए दाखिला निशुल्क रखा हुआ है। इसके लिए स्कॉलरशीप देकर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना उनकी संस्था का सराहनीय कदम है। यादव ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि इस बार भी विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने बेहतर प्रर्दशन कर अपने अध्यापकों को गौरावित किया। वहीं विद्यालय के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय का प्रशासानिक विभाग अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों का आभार व्यक्त करता है। जिन्होंने बच्चों के साथ मेहनत से कार्य किया।
सिटी न्यूज़
राष्ट्रहित में करें अपने वोट के अधिकार का प्रयोग – गंगाशंकर
आरएसएस के हरियाणा प्रांत संपर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र ने लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया
स्वावलंबी भारत अभियान के तहत प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संवाद कर रहा आरएसएस
फरीदाबाद।
सेक्टर दो स्थित चहल चौक पर स्वावलंबी भारत अभियान के तत्वावधान में समाज के प्रबुद्ध वर्ग के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसका विषय मतदाता परिष्कार रहा।
बैठक में आरएसएस के हरियाणा प्रांत संपर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र ने उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया। उन्होंने कहा कि जब जब राष्ट्र को आवश्यकता होती है। तब तब समाज का प्रबुद्ध वर्ग राष्ट्रहित में निकल कर सामने आता है और राष्ट्र को संबल प्रदान करता है और उसे सशक्त बनाता है। उन्होंने बताया कि आज की बैठक एक श्रृंखला का हिस्सा हैं जिसमें प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ मिलकर सौ प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को बताया जा रहा है कि आपका मत बहुत कीमती है। इसके उचित प्रयोग से राष्ट्र का हित हो सकता है और अनुचित प्रयोग से अहित को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में लोगों की प्रतिक्रियाएं बहुत ही सकारात्मक हैं।
इस अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान के संयोजक डॉ अश्वनी गौड ने कहा कि बीते जमाने में हमारे मत डालने का अधिकार सुरक्षित नहीं था। दबंगों द्वारा कह दिया जाता था कि तुम्हारा वोट डल गया है। हम डाल देंगे। लेकिन आज हमारा मत डालने का अधिकार सुरक्षित है। जरूरत इस बात की है कि हम अपने मत का प्रयोग उचित एवं अवश्य करें।
बैठक में हनुमत सिंह चहल, विनोद गौतम सहित सैकड़ों की संख्या में प्रबुद्ध वर्ग के व्यक्ति मौजूद रहे। जिन्होंने मतदान की शक्ति के बारे में चर्चा की और अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी मतदान करेंंगे और अपने परिचितों को भी मतदान के प्रति जागरुक करेंगे। इस अवसर पर एक राष्ट्रध्वज भी फहराया गया। जिसके समक्ष सभी ने मतदान को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया।