रूह-ब-रूह
बतौर अध्यात्मिक वक्ता सम्मानित हुए पत्रकार शकुन रघुवंशी
फरीदाबाद। सेक्टर 12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर श्री सिद्धदाता आश्रम को दो-दो सम्मान प्राप्त हुए। यह सम्मान केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रदान किए।
इनमें एक सम्मान पत्रकार शकुन रघुवंशी को बतौर अध्यात्मिक वक्ता प्राप्त हुआ| शकुन रघुवंशी श्री सिद्धदाता आश्रम के गत 18 वर्षों से मानद संपादक भी हैं|वह बतौर पत्रकार गत 22 वर्षों से प्रिंट मीडिया में सक्रिय हैं और वर्तमान में आज समाज अखबार में फरीदाबाद ब्यूरो प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वह दैनिक जागरण, नई दुनिया, नवभारत टाइम्स, पब्लिक एशिया, सान्ध्य महालक्ष्मी, इन दिनों आदि समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
आज गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर श्री सिद्धदाता आश्रम के स्टॉल पर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर का मंत्रोच्चारण के साथ स्वागत किया गया। आश्रम में पढऩे वाले वेदपाठी छात्रों के सस्वर उच्चारण से मंत्रीजी काफी प्रसन्न दिखे। कार्यक्रम समापन अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने श्री सिद्धदाता आश्रम की भागीदारी को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने आश्रम को विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता और सेमिनार में वक्ताओं की श्रेणी में दो अवार्ड दिए। उनसे यह अवार्ड आश्रम के मानद संपादक शकुन रघुवंशी ने प्राप्त किए। कार्यक्रम समापन कार्यक्रम में भी आश्रम के वेदपाठी छात्रों ने सस्वर 18 श्लोकों में गीता की मुख्य शिक्षाओं को प्रस्तुत कर सभी को मोह लिया।