सिटी न्यूज़
राहुल गांधी के सहयात्री बने तो सत्ता में मिलेगी भागीदारी!
बोले, कांग्रेस की सरकार में सहयात्रियों का जो अधिकारी काम नहीं करेगा, उसे हम कालापानी भेज देंगे
राहुल गांधी की यात्रा के फरीदाबाद में स्वागत को लेकर जिले के कांग्रेसियों को चार्ज करने पहुंचे राज्यसभा सांसद
बैठक के संयोजक लखन कुमार सिंगला की सभी ने की प्रशंसा, यात्रा के जिले में संयोजक होंगे विजय प्रताप
शकुन रघुवंशी
फरीदाबाद। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा 23 दिसम्बर को फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। इसके हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर स्वागत करने से लेकर फरीदाबाद के तमाम पड़ावों के दौरान सफलता एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा यहां पहुंचे और किसान भवन में जुटे कांग्रेसियों को सत्ता में भागीदारी की दावत दी।
करीब पांच घंटा देरी से पहुंचे दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेसियों को कहा कि वह राहुल गांधी जी के सहयात्री बनें। आपको जो सहयात्री का कार्ड दिया जाएगा। उसका प्रयोग कांग्रेस की सरकार आने पर करना। अधिकारी तुम्हें चाय पिलाएंगे और तुम्हारे काम करेंगे। जो अधिकारी सहयात्रियों के काम नहीं करेगा, उसे हम काला पानी भेजने का काम करेंगे।
दीपेन्द्र हुड्डा ने नगर निगम चुनाव के टिकटार्थियों को कहा कि हम इस बार सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। जो टिकटार्थी जितने अधिक सहयात्री बनाएगा, उसका दावा उतना मजबूत होगा।
भारत जोड़ो यात्रा हमारे लिए लिटमस टैस्ट – उदयभान
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए लिटमस टेस्ट होगी। उन्होंने कहा कि जिसे राजमहलों का राजकुमार कहा जाता है, वो राहुल गांधी आज देश में सांप्रदायिक राजनीति को खत्म करने के लिए सडक़ों पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज सवाल नहीं पूछने दिए जा रहे हैं, सदन में माइक बंद कर दिए जाते हैं और घर दफ्तरों पर ईडी और सीबीआई भेज दी जाती है। लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है, हम इस सरकार को खडक़ाने का काम करेंगे।
सरकार आने पर क्या करेगी कांग्रेस
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हम हरियाणा में सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री करेंगे, बुजुर्गों की पैंशन 6000 रुपये महीना करेंगे। हम सरकार आने पर गरीबों को 100-100 गज के प्लॉट देंगे, बंद हो गई पांच लाख बुजुर्ग सम्मान पैंशन को दोबारा चालू करवाएंगे और राशन कार्ड के जरिए सभी को राशन मिलेगा।
राहुलजी की जनसभा देखने लायक होगी – लखन सिंगला
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने कहा कि राहुल गांधी की जनसभा उनके विधानसभा क्षेत्र में होगी, जिसकी व्यवस्था देखने लायक होगी। हमारे 10 हजार से अधिक लोग इस सभा में शामिल होंगे, वहीं हर व्यक्ति का स्वागत करने की हम व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब की बदौलत हमारे नेता हमारे क्षेत्र में आ रहे हैं, इसमें हम कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
हुड्डा जी आप भी यात्रा निकालो, अब आराम नहीं होता- शारदा राठौर
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा केवल तीन शब्द नहीं हैं। इनका गहरा अर्थ है। हमारी मर्यादा, संस्कृति को जो ग्रहण लगाया गया है, गंगा जमुनी संस्कृति को गंदा किया गया है, नफरत की ज्वाला को फैलाया जा रहा है, उसके खिलाफ राहुल गांधी देश की यात्रा पर हैं। उन्होंने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को हरियाणा का राहुल गांधी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व हरियाणा में सबसे ज्यादा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं भविष्य के मुख्यमंत्री दीपेन्द्र सिंह हुड्डा पर विश्वास करता है। उन्होंने दीपेन्द्र हुड्डा से कहा कि इस यात्रा के बाद आप भी एक यात्रा निकालो। अब आराम नहीं होता। हम बहुत बैठ लिए।
मीडिया के साथ तल्खी भी दी दिखाई
सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने मीडियाकर्मियों से भी सही खबर दिखाने की बात कही। हालांकि उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मीडिया के मालिकों को सैट कर लिया है। इसलिए वह हमारी गलत खबर ही दिखाते हैं।
कोई प्रोटोकॉल न तोड़े – विजय प्रताप
भारत जोड़ो यात्रा के फरीदाबाद में संयोजक विजय प्रताप ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही यह विश्व की सबसे बड़ी और सफल यात्रा है जो एक वल्र्ड रिकॉर्ड भी बनाएगी। उन्होंने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि किसी को भी अनदेखा न किया जाए लेकिन कोई भी व्यक्तिगत पोस्टर होर्डिंग लगाने का प्रयास न करे।
विधायक नीरज शर्मा 10 हजार समर्थकों के संग करेंगे स्वागत
शर्मा ने कहा कि वह खोरी गांव में 10 हजार लोगों के साथ यात्रा का स्वागत करेंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि सुरक्षा के लिहाज से राहुलजी को माला न पहनाकर फूलों की वर्षा करें। रामचरितमानस की एक चौपाई के माध्यम से शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी रावणों के साथ युद्ध करने निकले हैं।
कैसे और कब आएगी भारत जोड़ो यात्रा
21 दिसम्बर को राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर मुंडका में फ्लैग सेरेमनी होगी जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को तिरंगा झंडा सौंपेंगे। यहां से सुबह छह बजे यात्रा शुरू होगी। 22 दिसम्बर को गोहाना से गुरुग्राम के अंबेडकर चौक के लिए यात्रा कूच करेगी और यहां लाखू गांव में ठहराव होगा। इसके बाद 23 दिसम्बर को वेस्टर्न चौक से फरीदाबाद के लिए यात्रा कूच करेगी और इसके बाद अगले दिन यानि सुबह 24 दिसम्बर को राजघाट के लिए निकल जाएगी। दावा किया गया है कि भारत जोड़ो यात्रा के मूल रूट में फरीदाबाद नहीं था, लेकिन सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा बहुत दबाव बनाए जाने पर राहुल गांधी यहां से यात्रा को ले जाने के लिए राजी हुए। जिसके बाद फरीदाबाद के कांग्रेसियों पर इस यात्रा को सफल बनाने का भारी दबाव है जिसको दीपेन्द्र ने अपने सम्मान के साथ जोड़ लिया है।
विधायक नीरज शर्मा ने भारत जोड़ो यात्रा को फरीदाबाद से ले जाने के लिए सांसद दीपेंद्र हुड्डा का धन्यवाद जताया। बोले, एमपी साहब ने वीटो लगाकर यात्रा हमें दे दी। लेकिन अब इसे हमें सफल बनाना होगा।
सांसद दीपेन्द्र ने कार्यकर्ताओं के कंधे डाली जिम्मेदारी
राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पूरे फरीदाबाद का कांग्रेस परिवार एकजुट हो गया है। उन्होंने सभी से भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने का वचन लिया। उन्होंने कहा कि मैंने राहुल जी से फरीदाबाद का रूट तो ले लिया है लेकिन हमारे मान सम्मान की जिम्मेदारी आप सभी कार्यकर्ताओं की है।
वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने कहा कि इस यात्रा से कांग्रेसियों में जोश बन रहा है और यह जोश हमें आगे तक ले जाना है। यात्राएं बदलाव लाती हैं और इस यात्रा से हरियाणा और देश में भी बदलाव का माहौल बन रहा है। पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने कहा कि हम यात्रा को सफल बनाने के लिए एकता दिखाएंगे।
पूर्व विधायक ललित नागर ने भी यात्रा की सफलता के लिए सभी के बीच कमर कसने की जरूरत पर बल दिया। गौरतलब है कि फरीदाबाद जिले में पिछले सात आठ वर्ष से कांग्रेस संगठन नहीं बना पाई है। जिसके कारण यहां कांग्रेसी गुटों में बिखरे हुए नजर आते हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक, पूर्व विधायक ललित नागर, जेपी नागर, युवा कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता तरुण तेवतिया, पूर्व वरिष्ठ उप महापौर मुकेश शर्मा, पूर्व उप महापौर राजेंद्र भामला, पूर्व पार्षद जगन डागर, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, युवा कांग्रेस प्रभारी कृष्ण राव, फरीदाबाद युवा कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष नितिन सिंगला, फरीदाबाद युवा कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष अभिलाष नागर, युवा कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रोहित नागर, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष कुंवर ओपी भाटी, वेदपाल दायमा, रेनू चौहान, गिरीश भारद्वाज, प्रदीप धनखड़ समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सिटी न्यूज़
53वाँ के.वि.एस. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के आयोजन में सदैव अग्रणी केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 53वी राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन समारोह 26 सितम्बर ,2024 को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1,फरीदाबाद में किया गया | 53 वी राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन 26.09.24 से 30.09.24 तक के.वि -1और के.वि -3 फरीदाबाद,गुरुग्राम संभाग में किया जा रहा है । इस पांच दिवसीय राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्गों के छात्र व छात्राएँ प्रतिभागिता कर रहे हैं । अंडर 14, 17 और19 श्रेणियों के तहत 25 क्षेत्रों के छात्र व छात्राएँ इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग ले रहे है
राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता (तीरंदाज़ी ) के उद्घाटन समारोह का आयोजन अत्यंत भव्यता एवं गौरवमयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रव्यापी खेल चेतना का विस्तार, नवोदित खेल प्रतिभाओं का सम्मान तथा युवाओं में खेलों के प्रति प्रगाढ़ अनुराग उत्पन्न करना है । पुष्प मालाएँ पहनाकर विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया तथा वृंद वाद्य की मधुर स्वागत धुन ने वातावरण को सुशोभित किया ।समारोह की विधिवत शुरुआत माननीय मुख्य अतिथि। श्री वरुण मित्र , उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन , गुरुग्राम संभाग द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं गुब्बारे को हवा में छोड़ने के साथ की गई।
मुख्य अतिथि ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में खेलकूद के सामाजिक, शारीरिक एवं मानसिक जीवन में निहित महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल मात्र शारीरिक दक्षता का साधन नहीं, अपितु यह मानसिक दृढ़ता, अनुशासन, आत्मनियंत्रण और संयम का स्रोत है। उन्होंने इस तथ्य की ओर भी ध्यानाकर्षण किया कि खेल मनुष्य के जीवन में अनुशासन, संगठन, और सामूहिकता की भावना का संचार करते हैं, जो जीवन के अन्य क्षेत्रों में सफलता के अनिवार्य घटक हैं।इस भव्य आयोजन के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने अपने विशिष्ट परिधान धारण कर अत्यंत अनुशासित मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया, जो समारोह का प्रमुख आकर्षण सिद्ध हुआ ।
समारोह की औपचारिक उद्घाटन प्रक्रिया के तहत मुख्य अतिथि द्वारा खेल ध्वज का आरोहण और खेल मशाल प्रज्ज्वलन सम्पन्न हुआ। के .वि 1 एवं 3 ,फरीदाबाद की प्राचार्य श्रीमती मंजू एवं श्रीमती भारती कुक्कल जी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया ।
यह उद्घाटन समारोह न केवल खेलकूद की महत्ता का प्रतीक बना, बल्कि युवा प्रतिभाओं को उनके खेल कौशल को विकसित करने एवं खेलों के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित करने का सशक्त माध्यम सिद्ध हुआ।
सिटी न्यूज़
विद्यासागर इंटरनेशनल की विधिशा को मिले 94.6 प्रतिशत अंक
बेहतर परीक्षा परिणाम देकर विद्यार्थियों ने किया शिक्षक व अभिभावकों को गौरवित : दीपक यादव
ग्रेटर फरीदाबाद। सीबीएससी के बाहरवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौडा की छात्रा विधिशा ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए । वहीं विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के उत्कृष परीक्षा परिणाम को देखते हुए विद्यालय में खुशी का माहौल रहा है। जहां दिन-भर मिठाई खाने और खिलाने का सिलसिला चलता रहा है।
विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा मलिक ने बताया कि आर्ट की पायल 92.4 प्रतिशत तो निधि 88.2 जबकि कनिष्का ने 89 प्रतिशत, हिमानी 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं कॉर्मस की नेहा 91 प्रतिशत अंंक प्राप्त किए तो पृथ्वी 87 प्रतिशत,लवीषा 86.2 प्रतिशत इसके कड़ी में सांइस के छात्र प्रभास ने 82.6 प्रतिशत,मुस्कान 80.2 ने अंक प्राप्त कर जिले में विद्यालय,अभिभावक व अध्यापकों का गौरव बढाया है।
इस क्रम में इस खुशी के माहौल मेंं विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने विद्यालय में मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय पूर्व से ही छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी प्रोत्साहित करता रहा है। जिसमें विद्यार्थियों के स्कॉलशीप हो या फिर खेल में नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर बेहतर स्थान आने पर लाभांवित किया जाता है। वहीं दीपक यादव ने कहा कि हमारे विद्यालय के शुभारंभ से लेकर आज तक छात्राओं के लिए दाखिला निशुल्क रखा हुआ है। इसके लिए स्कॉलरशीप देकर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना उनकी संस्था का सराहनीय कदम है। यादव ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि इस बार भी विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने बेहतर प्रर्दशन कर अपने अध्यापकों को गौरावित किया। वहीं विद्यालय के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय का प्रशासानिक विभाग अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों का आभार व्यक्त करता है। जिन्होंने बच्चों के साथ मेहनत से कार्य किया।
सिटी न्यूज़
राष्ट्रहित में करें अपने वोट के अधिकार का प्रयोग – गंगाशंकर
आरएसएस के हरियाणा प्रांत संपर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र ने लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया
स्वावलंबी भारत अभियान के तहत प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संवाद कर रहा आरएसएस
फरीदाबाद।
सेक्टर दो स्थित चहल चौक पर स्वावलंबी भारत अभियान के तत्वावधान में समाज के प्रबुद्ध वर्ग के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसका विषय मतदाता परिष्कार रहा।
बैठक में आरएसएस के हरियाणा प्रांत संपर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र ने उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया। उन्होंने कहा कि जब जब राष्ट्र को आवश्यकता होती है। तब तब समाज का प्रबुद्ध वर्ग राष्ट्रहित में निकल कर सामने आता है और राष्ट्र को संबल प्रदान करता है और उसे सशक्त बनाता है। उन्होंने बताया कि आज की बैठक एक श्रृंखला का हिस्सा हैं जिसमें प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ मिलकर सौ प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को बताया जा रहा है कि आपका मत बहुत कीमती है। इसके उचित प्रयोग से राष्ट्र का हित हो सकता है और अनुचित प्रयोग से अहित को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में लोगों की प्रतिक्रियाएं बहुत ही सकारात्मक हैं।
इस अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान के संयोजक डॉ अश्वनी गौड ने कहा कि बीते जमाने में हमारे मत डालने का अधिकार सुरक्षित नहीं था। दबंगों द्वारा कह दिया जाता था कि तुम्हारा वोट डल गया है। हम डाल देंगे। लेकिन आज हमारा मत डालने का अधिकार सुरक्षित है। जरूरत इस बात की है कि हम अपने मत का प्रयोग उचित एवं अवश्य करें।
बैठक में हनुमत सिंह चहल, विनोद गौतम सहित सैकड़ों की संख्या में प्रबुद्ध वर्ग के व्यक्ति मौजूद रहे। जिन्होंने मतदान की शक्ति के बारे में चर्चा की और अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी मतदान करेंंगे और अपने परिचितों को भी मतदान के प्रति जागरुक करेंगे। इस अवसर पर एक राष्ट्रध्वज भी फहराया गया। जिसके समक्ष सभी ने मतदान को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया।