बक Lol
नवजोत सिंह सिद्धू बोले राहुल गांधी ने मुझे भेजा पाकिस्तान
whitemirchi.com
आखिरी महीने की ये तारीख कई अहम घटनाओं का है गवाह
पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी थे, जिन्होंने उन्हें करतारपुर गलियारे के आधारशिला समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान भेजा. सिद्धू ने एक प्रेसवार्ता में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा, ‘मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं उन्होंने जहां जरूरत लगी, मुझे हर जगह भेजा| ‘जब यह पूछा गया कि उन्होंने पाकिस्तान जाने के लेकर अपने कैप्टन की सलाह अनसुनी क्यों की, तब उन्होंने कहा, ‘आप किस कैप्टन की बात कर रहे हैं| ओह.. कैप्टन अमरिंदर सिंह वे आर्मी कैप्टन हैं, मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं कैप्टन के कैप्टन भी राहुल गांधी हैं| ‘
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आयोजन में भाग लेने के पाकिस्तान के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था और कहा था कि वह भारत में आतंकवाद को समर्थन जारी रख रहा है| कहा जाता है कि वे सिद्धू के वहां जाने से भी खुश नहीं थे| सिद्धू ने हालांकि कहा कि अमरिंदर सिंह उनके पिता जैसे हैं| पाकिस्तान से गुरुवार को लौटे सिद्धू ने कहा, “वे मुख्यमंत्री हैं और हमारे बॉस हैं| यह पहली बार नहीं है कि जब बिना सूचना के गया था पिछली बार जब मैं पाकिस्तान गया था, तो मैंने कहा था कि मैं फिर से लोगों के लिए आऊंगा|’
आखिर क्यों राजधानी की सड़कों पर उतरा देश का अन्नदाता
सिद्धू बुधवार को करतार गलियारे के आधारशिला समारोह में भाग लेने पाकिस्तान गए थे, जिसमें भारत को लोगों को करतारपुर साहिब गुरुद्वारा तक वीजा मुक्त पहुंच हासिल होगा| उन्होंने यात्रा के दौरान खालिस्तान समर्थक तत्वों के साथ तस्वीरें वायरल होने के सवाल पर कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का आरोप है वे तो आरोप लगाएंगे ही|
उन्होंने कहा, ‘जब मैं पाकिस्तान में होता हूं तो हर रोज 10,000 लोग मेरे पास सेल्फी के लिए आते हैं| मैं कैसे जान सकता हूं कि कौन चावला और चीमा है| उन्होंने कहा कि ये लोग हरसिमरत और लोंगोंवाल के साथ भी थे “वे वहां हर जगह मौजूद थे| इसलिए मैं कैसे जानता कि वे कौन हैं? यह बिल्कुल बकवास बात है|’ उन्होंने केंद्रीय मंत्री के आरोप पर जवाब देते हुए कहा, ‘मैं यहां लोकप्रिय हूं मैने छह चुनाव जीते हैं| स्मृति ईरानी से पूछिए कि वे कितने चुनाव जीती हैं|’
बक Lol
आप गली गली हनुमान चालीसा क्यों पढ़ रहे हैं?
बक Lol
7400 वें हनुमान चालीसा और राजनीति का आपस में क्या कोई रिश्ता है
7400 वें हनुमान चालीसा और राजनीति का आपस में क्या कोई रिश्ता है | WhiteMirchi
बक Lol
आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए बचाएं जल – प्रभाकर
– हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा ने किया तालाब के पुर्नउद्धार कार्य का क्रमवार निरीक्षण
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार पूरी गंभीरता के साथ कार्य करते हुए जल संरक्षण की दिशा में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरंतर प्रयास कर रही हैं। यह प्रयास तभी सार्थक होंगे जब ज्यादा से ज्यादा आमजन इसमें अपना योगदान देंगे। हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा ने आज मंगलवार को धौज, तिगांव, छांयसा, और हीरापुर के गावों के तालाब के पुर्नउद्धार कार्य का क्रमवार निरिक्षण किया।
उन्होंने कहा कि जिला फरीदाबाद में 75 तालाबों का अमृत सरोवर योजना के तहत पुर्नउद्धार कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी गांवों के ऐसे तालाब चयनित किए हैं जो खत्म होते जा रहे हैं। इसके तहत शुरुआती चरण में प्रदेश के प्रत्येक जिला में 75 तालाबों का पुर्नउद्धार किया जाएगा। इसी के तहत धौज, तिगांव, छांयसा, और हीरापुर के गावों के तालाब को भी चयनित किया गया है। इन तालाबों के चारों तरफ सुंदर पगडंडी बनाई जाएगी और इसके चारों तरफ घूमने के लिए ट्रैक होगा, लाइट लगाएंगे, पौधारोपण भी किया जाएगा। यह तालाब गांव के विकास में फिर से अपना योगदान देगा। हम सबको सामूहिक रूप से सभी को मिलकर तालाबों के उद्धार का जिम्मा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल है तो जीवन है और ग्रामीणों से अपील है कि वह गांव के तालाबों में गंदगी न फैलाएं। जल संरक्षण आने वाले समय की आवश्यकता है तथा हर स्तर पर जल का समुचित उपयोग करने पर अभी से बल देना होगा तभी हम भावी पीढ़ी के लिए जल बचा सकेंगे। हरियाणा सरकार स्थायी जल संरक्षण के क्षेत्र में अपने लोगों की जरूरतों को पूरा करने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि हम सभी को जल संरक्षण के साथ-साथ जल प्रबंधन पर भी विचार करना होगा।
उन्होंने गावों के सरपंचो से कहाकि वह अपने गावों में एक नई प्रथा चलाए गांव के किसी भी व्यक्ति के घर शादी हो या किसी से बच्चे का जन्मदिन तो उनके नाम से एक पेड़ लगवाए और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी उन्हें दे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की तालाबों पर अवैध अतिक्रमण ना होने दे और पुर्नउद्धार कार्य को समयानुसार पूरा करें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी श्रुति, एसडीओ सुरेंदर सिंह, सरपंच शहीद, सरपंच वेद प्रकाश, तारीफ़ खान, शाकिर एहमद सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।