बक Lol
केजरीवाल सरकार सर्कस वाला, तो राहुल गांधी ‘तोता’
whitemirchi.com
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एक बार अपने विवादित बोल के लिए चर्चा में हैं| सीएम मनोहर लाल को केजरीवाल द्वारा दिल्ली की डिपेंसरियो का दौरा करने के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि केजरीवाल सर्कस करता है| दूसरे राज्यो की डिस्पेंसरियों का दौरा करने की क्या जरूरत है|
राहुल गांधी के घेरे में फिर घिरे मोदी सरकार
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि केजरीवाल को बीमारी है इसलिए वे हमारे अस्पतालों में आना चाहते हैं, जिसका इलाज अस्पताल में नहीं, मेरे पास है|
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आंकड़ो का जिक्र करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के मामले में दिल्ली के मुकाबले हरियाणा के अस्पतालों के हालात कहीं ज्यादा बेहतर हैं| आगामी दिनों में 5 राज्यों के चुनावों पर राहुल गांधी का कांग्रेस की जीत का दावा करने पर अनिल विज ने बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी तोता लेकर सड़क पर बैठ गया है, क्योंकि वे अब भविष्य बताने में लगे हुए हैं| साथ ही विज ने कहा कि चुनाव में हार जीत का फैसला जनता करती है ना कि राहुल गांधी|
स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से बड़ी और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से छोटी होगी ये प्रतिमा
बक Lol
आप गली गली हनुमान चालीसा क्यों पढ़ रहे हैं?
बक Lol
7400 वें हनुमान चालीसा और राजनीति का आपस में क्या कोई रिश्ता है
7400 वें हनुमान चालीसा और राजनीति का आपस में क्या कोई रिश्ता है | WhiteMirchi
बक Lol
आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए बचाएं जल – प्रभाकर
– हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा ने किया तालाब के पुर्नउद्धार कार्य का क्रमवार निरीक्षण
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार पूरी गंभीरता के साथ कार्य करते हुए जल संरक्षण की दिशा में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरंतर प्रयास कर रही हैं। यह प्रयास तभी सार्थक होंगे जब ज्यादा से ज्यादा आमजन इसमें अपना योगदान देंगे। हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा ने आज मंगलवार को धौज, तिगांव, छांयसा, और हीरापुर के गावों के तालाब के पुर्नउद्धार कार्य का क्रमवार निरिक्षण किया।
उन्होंने कहा कि जिला फरीदाबाद में 75 तालाबों का अमृत सरोवर योजना के तहत पुर्नउद्धार कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी गांवों के ऐसे तालाब चयनित किए हैं जो खत्म होते जा रहे हैं। इसके तहत शुरुआती चरण में प्रदेश के प्रत्येक जिला में 75 तालाबों का पुर्नउद्धार किया जाएगा। इसी के तहत धौज, तिगांव, छांयसा, और हीरापुर के गावों के तालाब को भी चयनित किया गया है। इन तालाबों के चारों तरफ सुंदर पगडंडी बनाई जाएगी और इसके चारों तरफ घूमने के लिए ट्रैक होगा, लाइट लगाएंगे, पौधारोपण भी किया जाएगा। यह तालाब गांव के विकास में फिर से अपना योगदान देगा। हम सबको सामूहिक रूप से सभी को मिलकर तालाबों के उद्धार का जिम्मा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल है तो जीवन है और ग्रामीणों से अपील है कि वह गांव के तालाबों में गंदगी न फैलाएं। जल संरक्षण आने वाले समय की आवश्यकता है तथा हर स्तर पर जल का समुचित उपयोग करने पर अभी से बल देना होगा तभी हम भावी पीढ़ी के लिए जल बचा सकेंगे। हरियाणा सरकार स्थायी जल संरक्षण के क्षेत्र में अपने लोगों की जरूरतों को पूरा करने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि हम सभी को जल संरक्षण के साथ-साथ जल प्रबंधन पर भी विचार करना होगा।
उन्होंने गावों के सरपंचो से कहाकि वह अपने गावों में एक नई प्रथा चलाए गांव के किसी भी व्यक्ति के घर शादी हो या किसी से बच्चे का जन्मदिन तो उनके नाम से एक पेड़ लगवाए और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी उन्हें दे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की तालाबों पर अवैध अतिक्रमण ना होने दे और पुर्नउद्धार कार्य को समयानुसार पूरा करें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी श्रुति, एसडीओ सुरेंदर सिंह, सरपंच शहीद, सरपंच वेद प्रकाश, तारीफ़ खान, शाकिर एहमद सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।