खास खबर
चाचा की मौत का 27 साल बाद लिया बदला

डेस्क | दिल्ली के सदर बाजार इलाके में 27 साल पहले एक युवक के चाचा की हत्या कर दी गई| उस युवक ने अब जाकर उस हत्या के आरोपी को गोली मार दी है| हालाँकि पुलिस ने इस युवक को दोस्त के साथ अरेस्ट कर लिया है|
पुलिस की तहकीकात में यह बात सामने आयी कि दोनों पक्षों का बहुत पुराना झगड़ा है| सोमवार रात सदर बाजार इलाके में फ़ायरिंग की सूचना मिली| जहाँ कुणाल ने पवन पर निशाना साधा और गोली चलाई, जो पवन की गर्दन को छूती हुई गोली उसके दोस्त लक्ष्मण को जा लगी| हमलावर कुणाल अपने दोस्त साथ फरार हो गया| दोनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया| मामले की जाँच के दौरान दोनों आरोपी पकड़ लिए गए|
पुलिस ने जाँच में पता चला कि साल 1990 से कुणाल व पवन के परिवार में झगड़ा चल रहा था| 1993 में पवन ने दूसरे परिवार के राकेश की हत्या कर दी| इस केस में पवन जेल चला गया| इसके ऊपर कई और हत्या के भी आरोप लगे| जिस कारण उसे आजीवन कारवास की सजा मिली|
कोविड़-१९ की वजह से पवन पेरोल पर बाहर आ गया| कुणाल के दिल में बदले की आग लम्बे समय से सुलग रही थी, जिस कारण उसने वारदात को अंजाम दे दिया|
खास खबर
जिला प्रशासन की पहली इलेक्ट्रिक कार को उपायुक्त यशपाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फरीदाबाद, 12 जनवरी। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि आने वाले समय में पर्यावरण प्रदूषण कम करने के लए हमें इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की तरफ बढऩा होगा। इसी की शुरूआत आज हम फरीदाबाद जिला प्रशासन की पहली इलेक्ट्रिक कार के साथ कर रहे हैं। अक्षय ऊर्जा विभाग हरियाणा सरकार द्वारा यह इलेक्ट्रिक कार अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय प्रयोग के लिए दी गई है। उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय से इस इलेक्ट्रिक कार को हरी झंडी दिखा रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि अक्षय ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदेश के चार जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल व पंचकूला जिला को यह इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करना होगा।उन्होंने बताया कि जिला का पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन भी लघु सचिवालय परिसर में शुरू किया गया है। इस 3.2 किलोवॉट के चार्जिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक वाहनों की नि:शुल्क चार्जिंग की जा सकती है। इस दौरान उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 500 स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशन लगाने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य प्रत्येक तीन किलोमीटर पर ई-चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि हाईवे पर भी ई-चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध करवाने की प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ई-वाहनों के आने से पैट्रोल व डीजल से चलने वाले वाहनों की खपत काफी कम होगी। इन वाहनों पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जा रही है। जिला प्रशासन को इलेक्ट्रिक कार मिली है वह टाटा कंपनी की नेक्सन ईवी कार है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, सहायक परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा भी मौजूद थे।
whitemirchiexclusive
16 जनवरी से हरियाणा में शुरू होगा वैक्सीनेशन, जानिए कब किसको मिलेगी डोज

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके तहत राज्य के तीन वर्गों के करीब 67 लाख लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा।
श्री विज ने बताया कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों तथा 50 से कम आयु के शुगर, हार्ट इत्यादि जैसी गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। इनमें हरियाणा के हेल्थ केयर वर्कर की संख्या दो लाख होगी जबकि फ्रंटलाइन पर काम करने वाले वर्कर्स लगभग 4.50 लाख होंगे। फ्रंटलाइन वर्कर्स में निकाय कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिस, सिविल डिफेंस के कर्मचारी, जेल का स्टाफ तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल होंगे। इसी प्रकार 50 वर्ष से अधिक लोगों की संख्या 58 लाख होगी जबकि 50 वर्ष से कम आयु के अन्य बीमारियों से पीडि़त करीब सवा दो लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 16 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। इस दौरान हेल्थ वर्कर को वैक्सीनेशन के लिए हरियाणा में 107 सेशन साइट रहेंगी, जिन्हें बाद बढाकर 700 किया जाएगा। इन साइट्स पर प्रदेश के करीब दो लाख हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण होगा। इसके लिए 5044 वैक्सीनेटर ने स्वयं को को-विन पर पंजीकृत किया है। इसी प्रकार 765 जन स्वास्थ्य सुविधाएं, 3634 प्राइवेट हेल्थ फैसिलिटी का पंजीकरण हुआ है। ऐसे ही 1005 सुपरवाइजर और 18921 सोशल साइट्स को-विन पर पंजीकृत हुए हैं।
श्री विज ने बताया कि प्रदेश में कोल्ड चेन को कायम रखने की उचित व्यवस्था है। कोविड-19 की वैक्सीन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक राज्यस्तरीय वैक्सीन स्टोर बनाया गया है। इसके अलावा हिसार, गुरुग्राम, रोहतक और कुरुक्षेत्र में क्षेत्रीय वैक्सीन सेंटर रहेंगे। राज्य के सभी 22 जिलों में जिला वैक्सीन स्टोर होंगे, इतना ही नहीं हरियाणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक 659 कोल्ड चैन पॉइंट बनाए गए हैं। हरियाणा के सभी जिलों में 22 इंसुलेटेड वैक्सीन वैन उपलब्ध रहेंगी तथा कोविड-19 के लिए सूक्ष्म योजना (माइक्रो प्लान ) तैयार की गई है जो कि सभी जिलों में प्रेषित कर दी गई है।
खास खबर
नहरपार क्षेत्र में बस सेवा शुरू करने की जोरदार मुहिम शुरू

शनिवार को कन्फ़ेडरेशन ओफ़ ग्रेटर फ़रीदाबाद आर.डब्लू. ए॰ ने श्री निर्मल कुलश्रेष्ठ जी के नेतृत्व में और नहर पार विकास मोर्चा, फ़रीदाबाद ने हरियाणा प्रदेश के ट्रांसपोर्ट के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी से मुलाक़ात की व ग्रेटर फरीदाबाद और नहरपार क्षेत्रों की तेजी से विकसित होती हुई आवासीय कलोनियो, गांवों और संस्थानों को फरीदबाद के अन्य स्थानों के साथ कॉनेटिविटी के लिए सिटी बस सेवा से ग्रेटर फ़रीदाबाद को रेलवे स्टेशन, बाजार (एनआईटी बाजार सहित), हुडा / एचएसवीपी सेक्टर, बस स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बदरपुर सीमा, सरकारी और निजी अस्पताल, जिला न्यायालय, सचिवालय, हुडा / एचएसवीपी कार्यालय ,मंदिरों, सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, बल्लभगढ़,गुरुग्राम,दिल्ली और नोएडा से रेगुलर सेवा से जोड़ने की अत्यन्त आव्य्श्यक्ता पर ब्रीफ़ किया व इस सम्बंध में ज्ञापन दिया जिससे व्यवसायियों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, नौकरीपेशा व्यक्तियों,छात्रों व आम नागरिकों को सुविधा हो सके I
ट्रांसपोर्ट के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी ने श्री निर्मल कुलश्रेष्ठ जी को 15 दिन के अंदर एक ड्राफ़्ट रूट मैप जमा कराने को कहा व आश्वस्त किया की इस मुद्दे पर वे ज़रूर निर्णय लेंगे ताकि ग्रेटर फ़रीदाबाद/ नहर पार क्षेत्रों में सिटी बस सर्विस शुरू की जा सके।
इसके साथ ही वकील विंग कमाण्डर सतिंदर दुग्गल( रेटायअर्ड) ने हरियाणा सोसाययटी ऐक्ट २०१२ के प्रावधानों में संशोधन का भी प्रस्ताव दिया ।
श्री निर्मल कुलश्रेठ जी ने ट्रांसपोर्ट मंत्री जी को ग्रेटर फ़रीदाबाद की सॉसायटीस की कई अन्य समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया ।
-
वाह ज़िन्दगी2 weeks ago
आपातकाल में मकरसंक्रांति कैसे मनाएं ?
-
खास खबर2 weeks ago
नहरपार क्षेत्र में बस सेवा शुरू करने की जोरदार मुहिम शुरू
-
बचल खुचल2 weeks ago
उन्होंने बचपन में ही कह दिया था इन अंग्रेजों की किताब तो बिलकुल नहीं पढ़ूँगा
-
सिटी न्यूज़2 weeks ago
दोस्त का हालचाल जानने पहुंचे परिवहन मंत्री
-
सिटी न्यूज़2 weeks ago
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय स्टार्टअप को प्रोत्साहन देगा
-
सिटी न्यूज़2 weeks ago
नहर पार से उठी आवाज, हमें मिले अलग नगर निगम आज
-
whitemirchiexclusive2 weeks ago
16 जनवरी से हरियाणा में शुरू होगा वैक्सीनेशन, जानिए कब किसको मिलेगी डोज
-
सिटी न्यूज़2 weeks ago
बहरे निगम को जगाने के लिए बजाए ढोल