सिटी न्यूज़
दबंगई करने वालों की पुलिस करेगी काउंसलिंग

चंडीगढ़| हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज फरीदाबाद के इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पेज का अनावरण कर फरीदाबाद पुलिस के दबंगई-रोधी अभियान ‘एंटी-बुलिंग कैम्पेन’ की शुरुआत की। यह मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का विजन है। इसका मकसद हिंसक व्यवहार को बढ़ावा देने वाली समाज विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य घर, पड़ोस, स्कूलों, कॉलेजों और कार्यस्थल पर दबंगई की समस्या को चिह्नित करना और इस खतरे का मुकाबला करने के लिए लक्षित कार्यक्रमों को लागू करना है।यह अभियान विशेष रूप से किशोरों को लक्षित रहेगा, जोकि इस समस्या से सबसे अधिक प्रभावित वर्ग है। डराने-धमकाने की प्रवृत्ति (बुलिंग) पीडि़त व्यक्ति के आत्मविश्वास को नष्ट कर देती है, उनके व्यक्तित्व विकास को बाधित करती है, उनकी सामाजिक बुद्धिमत्ता को प्रभावित करती है और उन्हें अवसाद और अन्य बीमारियों की तरफ धकेलती है। इस अभियान के तहत, लोगों को यूजरनेम @FBDpolice के साथ इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर फॉलो करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस पर डराने-धमकाने की प्रबलता के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए संवादमूलक (इंटरैक्टिव) पोस्ट डाली जाएंगी। यह बदमाशी के शिकार लोगों के लिए एक मंच भी होगा, जहां वे डराने-धमकाने वालों की रिपोर्ट कर सकते हैं। पुलिस ‘यूथ-एट-रिस्क’ के साथ काम करने वाले गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) की मदद से दबंगई करने वालों की काउंसलिंग करके इसका फॉलो-अप करेगी। पुलिस हिंसक और बिगडै़ल किस्म के लोगों के खिलाफ कानून की उपयुक्त धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करेग| यह पहल फरीदाबाद पुलिस के ‘टीन एज पुलिस’ कार्यक्रम का हिस्सा है। इस अवधारणा का मकसद शुरुआती चरण में पारस्परिक और समूह संबंधों में हिंसा और धमकी की गुंजाइश को खत्म करना है।यहां यह बताना भी समीचीन होगा कि समाज में किशोर अपराधियों की संख्या काफी है। एक अनुमान के मुताबिक, प्रत्येक वयस्क अपराधी पर कम से कम दो किशोर अपराधी हैंजो अंतत: घोर अपराधी बन जाते हैं। ‘एंटी-बुलिंग कैम्पेन’ उन श्रृंखलाओं में से एक है जो बाद में खासकर किशोरों के लिए घातक अन्य मुद्दों जैसे ड्रग्स, जुआ और शराब की लत, ऑनलाइन धोखाधड़ी और मानव तस्करी को कवर करेगा। इस पहल के माध्यम से, किशोरों में सामाजिक कौशल व सहानुभूति विकसित करने और स्वैच्छिक रूप से कानून के पालन की भावना जगाने का काम किया जाएगा ताकि वे आगे चलकर जिम्मेदार नागरिक बनें।
सिटी न्यूज़
खजानी वूमैनस वोकेशनल इइंस्टिट्यूट में मनाया गया लोहड़ी पर्व

एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट में आज लोहड़़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पांरपरिक पोशाक पहने छात्राओं ने पंजाबी व पाश्चात्य संगीत पर खूब डांस व गिददा करके पूरे संस्थान में खूब धमाल मचाया। छात्राएं सुन्दर मुन्दरी होए तेरा कौन बेचारा होए लोहड़ी का परंपरागत गीत गाकर पूरे वातावरण में एक अलग ही छठा बिखेर रही थी। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि यह पर्व जीवन में उल्लास बिखेरने वाला पर्व है। उन्होनें कहा कि लोहड़ी खुशहाली का संदेश लेकर आती है नए साल का यह पहला त्यौहार लोगों के दिलों में खुशियां भर देता है। उन्होनें कहा कि इस उत्सव को पंजाबी समाज बहुत ही जोश खरोश से मनाता है। लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्व त्यौहार है और यह मकर संक्राति से एक दिन पहले मनाया जाता है। उन्होनें कहा कि उनका मुख्य उद्ेश्य इस प्रकार के पर्वो के आयोजन से छात्राओं को अपने देश की विभिन्न संस्कृतियों के बारे में अवगत कराना होता है।
सिटी न्यूज़
सूर्या नगर फेस 1 सेक्टर 91 में स्थानीय लोगों के साथ रूबरू होने पहुंचे विधायक राजेश नागर

I
फरीदाबाद।तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर की सूर्या नगर फेस 1 सेक्टर 91 में आयोजित सभा में मोदी है तो मुमकिन है के जोरदार नारे सुनाए दिए। स्थानीय लोगों ने विधायक का स्वागत कर अपनी मांगें बताईं जिन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के लिए श्री नागर ने आश्वासन दिया।विधायक यहां स्थानीय आरडब्ल्यूए द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। विधायक राजेश नागर ने कहा कि भाजपा की सरकार में चेहरा देखकर काम नहीं किए जाते। यहां सभी के काम किए जाते हैं। यही कारण है कि हम लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं। श्री नागर ने कहा कि आज पूरी दुनिया वैश्विक मंदी और कोरोना महामारी से जूझ रही है, इसके बावजूद भारत की स्थिति सबसे अच्छी है। जो बुरे दिन हैं वो भी जल्द बीत जाएंगे। श्री नागर ने बताया कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी का स्पष्ट कहना है कि मेरा अन्नदाता परेशान होगा तो हमारे जीने का कोई फायदा नहीं है। इसलिए मोदी जी की जनहितकारी नीतियों पर भरोसा रखो। वहीं हरियाणा में भी भाजपा की सरकार जनता का जीवन सुलभ बनाने की दिशा में काम कर रही है। इस पर सभा का पंडाल मोदी है तो मुमकिन है के नारों से गूंजने लगा।विधायक श्री नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में हम अपने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने में जुटे हैं जिसका लाभ हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है। जनता ने समवेत स्वर में कहा कि मोदी जी को अगले 15 साल कोई नहीं हरा सकता है।स्थानीय जनता ने विधायक को उनके यहां बाउंड्री करवाने, कुछ रास्तों को बनवाने, एक स्थानीय मंदिर का निर्माण करवाने, सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करवाने, बिजली ट्रांसफार्मर के लोड बढ़वाने आदि मांगें रखीं, जिस पर विधायक ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष एस ए खान, मोती राम चांदवाड़ा, सुरेश गुप्ता, महासचिव दीप चंद्रा, संयुक्त सचिव आरती मंगला, विनोद राय, आरबी झा, कोषाध्यक्ष मोहन नेगी, सांस्कृतिक सचिव सोनिया श्रीवास्तव, सुनीता पांड, आलोक जमौर, दीपेश कुमार सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
सिटी न्यूज़
स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती पर मानव रचना में पर्यावरण युवा मंच 2021 के लिए विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगताएं

स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती के अवसर पर आज मानव रचना शैक्षणिक संस्थानों में पर्यावरण युवा मंच के लिए विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पर्यावरण युवा मंच 2021 ’में पूरे भारत के विश्वविद्यालयों के हजारों छात्र भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन 12 से 26 जनवरी, 2021 तक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा वर्चुअल मोड में किया जा रहा है।
आज यूनिवर्सिटी लेवल प्रतियोगिताओ में मानव रचना के दो विश्वविद्यालयों के लगभग 150 छात्रों ने पर्यावरण विषय पर समूह चर्चा की एक श्रृंखला में भाग लिया। पर्यावरण स्थिरता पर निर्णय लेने की प्रक्रियाओं के सभी प्रासंगिक स्तरों में युवाओं को सक्रिय रूप से भाग लेना अनिवार्य है क्योंकि यह आज उनके जीवन को प्रभावित करता है और उनके भविष्य के लिए निहितार्थ हैं। इस पृष्ठभूमि के साथ, राष्ट्रीय पर्यावरण युवा मंच का आयोजन
के विषय पर किया जा रहा है,विश्वविद्यालय स्तर,क्षेत्रीय स्तर और अखिल भारतीय स्तर पर समूह चर्चाओं की एक श्रृंखला आयोजित कर रहा है।
विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं को राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद की जयंती) के अवसर पर 12 जनवरी से 20 जनवरी तक आठ क्षेत्रों में आयोजित किया जाता है। मानव रचना के दो छात्रों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को आयोजित होने वाले क्षेत्रीय फाइनल में भाग लेने के लिए चुना गया है। प्रत्येक क्षेत्र के तीन छात्रों को 26 जनवरी को आयोजित होने वाले ग्रैंड फिनाले में पर्यावरण पर अपने विचारों का मुकाबला करेंगे और साझा करेंगे। चयनित छात्रों को ‘आइवी लीग विश्वविद्यालय’ में प्रायोजित शोट टर्म पर्यावरण कोर्स के लिए नामांकित किया जाएगा और प्रसिद्ध पर्यावरणविदों और शिक्षाविदों द्वारा ग्रेड फिनाले के लिए चयनित टीम को गोल्ड, सिल्वर, ब्रोंज मेडल दिया जाएगा।
-
वाह ज़िन्दगी1 week ago
आपातकाल में मकरसंक्रांति कैसे मनाएं ?
-
खास खबर2 weeks ago
नहरपार क्षेत्र में बस सेवा शुरू करने की जोरदार मुहिम शुरू
-
बचल खुचल2 weeks ago
उन्होंने बचपन में ही कह दिया था इन अंग्रेजों की किताब तो बिलकुल नहीं पढ़ूँगा
-
सिटी न्यूज़1 week ago
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय स्टार्टअप को प्रोत्साहन देगा
-
सिटी न्यूज़1 week ago
दोस्त का हालचाल जानने पहुंचे परिवहन मंत्री
-
सिटी न्यूज़2 weeks ago
नहर पार से उठी आवाज, हमें मिले अलग नगर निगम आज
-
whitemirchiexclusive1 week ago
16 जनवरी से हरियाणा में शुरू होगा वैक्सीनेशन, जानिए कब किसको मिलेगी डोज
-
सिटी न्यूज़2 weeks ago
बहरे निगम को जगाने के लिए बजाए ढोल