सिटी न्यूज़
कर्नाटक में परचम लहराने को भाजपा तैयार

whitemirchi.com
फरीदाबाद। आने वाले चुनावों के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमर कस ली है उसके साथ ही आने वाले चुनावों में जीत का परचम लहराने के लिए भाजपा सरकार ने चुनावी प्रचार के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से कर दी है। जिसका असर कर्नाटक के कुलबर्गी में देखने को मिल रहा है जहां पर मोदी कांग्रेस पार्टी पर सीधा आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कर्नाटक में अपनी जीत और कांग्रेस की हार की तैयारी में जुटे मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहते हैं की कर्नाटक की जनता भी यही चाहती है की भाजपा की इस बार कर्नाटक में सरकार बने उनका कांग्रेस सरकार के प्रति गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। जिससे यह पक्का है कि भाजपा कर्नाटक में आएगी और कांग्रेस जाएगी।
मोदी कहते हैं की देश के हर क्षेत्र की तरह ही कर्नाटक की भोली-भाली जनता जान गई है कि उनका किस सरकार में भला होगा। इसलिए कर्नाटक की जनता ने सोच लिया है कि आने वाले पांच साल कांग्रेस को ला कर बर्बाद नहीं करने हैं इसलिए कर्नाटक की जनता ने इस बार पक्का मन बना लिया है कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का और कर्नाटक में भाजपा लाने का। उन्होंने कहा कि देश के हर क्षेत्र में जनता को पता है कि देश की भलाई कांग्रेस को सत्ता से हटाने में ही है इसलिए तो देश के कोने-कोने से कांग्रेस सरकार को खदेड़ा जा रहा है जिस कारण देश में चार साल से हर क्षेत्र में भाजपा ही नजर आ रही है क्योंकि अब सबको पता है कि देश का विकास भाजपा के साथ है।
प्रधानमंत्री ने बताया की देश के आजाद होने के बाद से पहली बार देश की जनता को देश व्यापी विकल्प के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रति एक नया उमंग और विश्वास पैदा हुआ है, जो चार साल में देश में देखने को भी मिला है। उन्होंने कहा कि जनता ने हम पर विश्वास दिखाया है और हम भी उनके विश्वास को टूटने नहीं देंगें। उनहोंने कहा कि यह चुनाव हमारे क्षेत्र में कौन विधायक बने और न बने, कौन हारे-कौन जीते, इस छोटे कार्य के लिए नहीं है। यह चुनाव कर्नाटक के नौजवानों का भविष्य तय करने के लिए है। यह चुनाव उन किसानों के लिए है जो कड़ी धूप में मेहनत कर के देशवासियों के लिए अन्न उगाता है। परंतु खुद की जरुरतों को पूरा नहीं कर पाता जो अब भाजपा के आने से किसानों के घर में खुशहाली आएगी यह चुनाव देश के हर किसान को खुशियां देंगे।
उन्होंने कहा कि कलबुर्गी के साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल का गहरा नाता रहा है। यह सरदार भाई पटेल कलबुर्गी को देश के साथ जोड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रति सरदार पटेल के मन में तिरस्कार साफ दिखता है। पीएम मोदी ने बातया कि कांग्रेस सरकार देश के शहीदों और देशभक्तों का अपमान करती है और इतिहास को भूलाना जानती है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बेशर्मी के साथ सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक में हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ाए, मगर कांग्रेस है कि सेना पर भी सवाल उठाने से नहीं चुकी जो बेहद शर्मनाक था। उन्होनें कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि अगर जवाब चाहिए तो पाकिस्तान जाइए जहां, उनके मुर्दे गड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि मार्शल करिअप्पा का भी कांग्रेस ने अपमान किया है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी कांग्रेस के एक नेता ने जवानों को गुंडा कह दिया। क्या हमारी सेना को, देश की रक्षा के लिए मर मिटने वाले जवानों को कभी कोई गुंडा कहने का पाप कर सकते हैं क्या, क्या कांग्रेस ने अपने नेता को निकाला क्या, जिसने जवानों का अपमान किया। जय जवान जय किसान सेना को ताकत देता है।
उन्होंने कहा कि कुलबर्गी की दाल पूरे भारत में ब्रांड बन गई है। पीएम मोदी ने कहा कि येदियुरप्पा के नेतृत्व में किसानों की सरकार बनेगी और यहां की जनता को दालों का उचित दाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही घोषणा कर दी है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से डेढ़ गुना देंगे। कांग्रेस ने स्वामिनाथन की रिपोर्ट को आलमीरा में रखने का काम किया। जबकि हमने तो निकाल कर उसे लागू किया।
उन्होंने कहा कि देश के किसानों कि स्थिति बेहतर करने के लिए भाजपा सरकार हर संभव कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे देश का किसान भी खुशहाल बन सकता था और उसे आत्महत्या जैसे कदम नहीं उठाने पड़ते अगर कांग्रेस सकार किसानों के लिए पहले से ही कार्य करना शुरु कर देती जिसका मुझे बेहद दुख है। उन्होंने कहा कि उनके देश का किसान जहां हल चलाए वहां से सोना उगा सकता है परंतु कांग्रेस की गलत रणनीतियों के कारण देश का किसान आज इस स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों में समय के अनुसार पानी मिल जाता तो उन्हें सूखे का सामना नहीं करना पड़ता परंतु कांग्रेस सरकार ने कभी किसानों के बारे में सोचा ही नहीं। कांग्रेस सरकार के कारण ही आज तक किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचा है जिसका जिम्मेदार मैं केवल कांग्रेस सरकार को ही मानता हंू। परंतु अब किसानों की स्थिति पहले से अच्छी होगी जिसके लिए हम लगे हुए हैं और किसानों के लिए सिंचाई के लिए काम कर रहे हैं।
देश के हर क्षेत्र को मिलेगा फायदा
पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी किसानों को सुरक्षा देने वाली योजना कभी नहीं बनी। उन्होंने कहा कि किसानों को सबसे अधिक फायदा भाजपा सरकार के आने के बाद ही मिल रहा है। अगर यही कार्य भाजपा के राज में होता तो आज देश की अलग ही स्थिति होती। मगर कांग्रेस ने किसानों के साथ अन्याय किया। जहां-जहां बीजेपी की सरकार रहेगी, वहां हमारी प्राथमिकता रहेगी।
कांग्रेस वाले दलित की गीत गा रहे हैं। पिछली चुनाव में खडग़े के नाम पर वोट मांगा और खडग़े को ही बाहर कर दिया गया। ये दलितों की बात करने वाली कांग्रेस से मैं पूछना चाहता हूं कि जहां बीजेपी सरकार बनाती है। वहां हम विश्वास जीतते हैं, वहां फूल खिलता है। लेकिन जहां कांग्रेस को जीत मिलती है, वहां सिर्फ परिवार ही फूलते हैं। कोई अंदाज लगा सकता है कि खडग़े की संपत्ति कितनी होगी. दलितों पर अत्याचार की जो घटनाएं कर्नाटक में हुई है, यह किसी से छिपी नहीं है। एससी-एसटी को सम्मानपूर्वक जीने के लिए हमने कठोर कानून बनाया है। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा कानून बनाने की दिशा में है जिसके लागू होने के बाद से देश से भेद भाव खत्म हो जाएगा। हम आदिवासी कल्याण के लिए चुनी गई सरकार हैं।. आदिवासियों ने आजादी में बड़ा योगदान दिया,परंतु कांग्रेस ने 70 साल देश में राज करने के बाद भी देश को पीछड़ा हुआ ही रहने दिया और खुद की जेबें गर्म की हैं। जहां-जहां आदिवासियों ने आजादी की जंग में उनके अलग म्यूजियम बनाए जाएंगे और उन्हें सम्मानति किया जाएगा। इससे पहले पीएम मोदी ने एक मई को कर्नाटक में अपने प्रचार के दूसरे चरण की शुरूआत करते हुए तीन रैलियों को संबोधित किया था। मोदी ने कर्नाटक की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जदएस की तरफ भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया और इसके शीर्ष नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा का ‘अपमान’ करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया।
सिटी न्यूज़
ट्रांसफार्मेशन महारथियों को गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड

शिक्षा क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के हरियाणा एडुकेटर्स क्लब ने दिए अवॉर्ड
सीबीएसई के डिप्टी सेके्रटरी विजय यादव बोले, अच्छी पहल का सभी को करना चाहिए स्वागत
फरीदाबाद। हरियाणा एडुकेटर्स क्लब ने देर रात होटल रेडिसन ब्ल्यू में गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड का आयोजन किया। जिसमें ट्रांसफार्मेशन करने वाले शिक्षा महारथियों को यह अवॉर्ड प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि सीबीएसई के डिप्टी सेके्रटरी एफिलिएशन श्री विजय यादव ने इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने स्कूल एफिलिएशन : रीइंजीनियर्ड ऑटोमेशन सिस्टम विषय पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के समय में सीबीएसई स्टेट ऑफ द आर्ट तकनीक का प्रयोग कर रही है जिससे शिक्षा संस्थान चलाने वालों को पहले से अधिक सुविधा महसूस हो रही है। उन्होंने बताया कि आज सीबीएसई में स्कूलों की संबंद्धता, पुनर्संबद्धता, अपगे्रडेशन आदि सभी कार्यों को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसके कारण आज एक भी एप्लीकेशन उनके विभाग में पेंडिंग नहीं है। श्री यादव ने बताया कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि अकारण किसी स्कूल प्रबंधन को परेशानी न हो।

इस अवसर पर फरीदाबाद के एसडीएम श्री परमजीत सिंह चहल ने शिक्षा क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों द्वारा गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड के आयोजन करने को बड़ी विशिष्ट पहल बताया। उन्होंने शिक्षकों की जिम्मेदारी की प्रशंसा की। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रितु चौधरी ने शिक्षा विभाग और शिक्षा संस्थाओं को एक दूसरे का पूरक बताते हुए भविष्य में पूर्व की भांति अधिक सहयोग के काम करने की बात कही। कार्यक्रम में पलवल के शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, महिला थाना प्रभारी श्रीमती नेहा राठी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
क्लब के अध्यक्ष रमेश डागर ने कहा कि शिक्षक अपना पूरा जीवन देश का भविष्य बनाने में बिता देता है, लेकिन अपने मनोरंजन की ओर वह सोच भी नहीं पाता है। उसे लगता है कि लोग क्या कहेंगे। ऐसे ही विचार के साथ हरियाणा एडुकेटर्स क्लब की नींव रखी गई। क्लब अपने सदस्यों के मनोरंजन के लिए न केवल कैंपों का आयोजन करता है बल्कि उनके योगदान के लिए उनकी सराहना भी करता है। आज का गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए ट्रांसफार्मेशन फेज को बखूबी निभाने के लिए दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम में फरीदाबाद सहित गुरुग्राम, पलवल, साहिबाबाद आदि एनसीआर शहरों से भी सदस्यों ने भागीदारी की।

इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों एवं सदस्यों का क्लब की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस आयोजन में हरियाणा एडुकेटर्स क्लब के कोर्डिनेटर अनिल रावल, महासचिव गौरव पाराशर, कोषाध्यक्ष दीपक यादव, सचिव राखी वर्मा आदि की प्रमुख भूमिका रही। वहीं कार्यक्रम का संचालन सीवी सिंह ने किया।
इस अवसर पर एच एस मलिक, एसएस चौधरी, दीप्ति जगोता, नंदराम पाहिल, अनिल रावल, राजुल प्रताप सिंह, उधम सिंह अधाना, नवीन चौधरी, नारायण डागर, वेदराम धनकर, राजदीप सिंह, भारत भूषण शर्मा, वज़ीर सिंह डागर, सत्यवीर डागर, नरेंद्र परमार, आस्था गुप्ता, चन्द्रसेन शर्मा आदि प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे|
सिटी न्यूज़
अफोर्डेबल एजुकेशन के लिए डॉ सतीश फौगाट सम्मानित

दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मिला राष्ट्रीय स्तर का अवॉर्ड
फरीदाबाद। जाने माने शिक्षाविद डॉ सतीश फौगाट को लीडर इन प्रोवाइडिंग अफॉर्डेबल एजुकेशन अवॉर्ड 2021 प्राप्त हुआ है। उन्हें यह अवॉर्ड उड़ान संस्था की ओर से नई दिल्ली के द पार्क होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया।
उड़ान संस्था की ओर से स्कूल लीडरशिप अवॉर्ड एवं एजुकेशन कानक्लेव का आयोजन किया गया। संस्था ने देश भर से करीब दो दर्जन से अधिक शिक्षाविदों को विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर फरीदाबाद स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निर्देशक डॉ. सतीश फौगाट को सम्मानित किया गया। उनके साथ स्कूल की प्रधानाचार्या निकेता सिंह भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रामदास अठावले, एनसीईआरटी निदेशक श्रीधर श्रीवास्तव, एनसीईआरटी सचिव मेजर हर्षकुमार, कार्यक्रम संयोजक संजय टूटेजा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बताया गया कि डॉ सतीश फौगाट के नेतृत्व में फरीदाबाद का फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहुत वाजिब दाम पर क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा देने का काम कर रहा है। उन्हें अनेक मंचों पर अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं। श्री फौगाट ने उड़ान संस्था से मिले सम्मान पर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों की संख्या अधिक है। वह अपने बच्चों को उच्च और गुणवत्तापरक शिक्षा देना चाहते हैं लेकिन महंगी शिक्षा अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने स्कूल में अफोर्डेबल शिक्षा को नीति बनाया, जिसका आज हजारों परिवारों को लाभ मिल रहा है।
डॉ फौगाट ने बताया कि वह करीब 300 बेटियों को निशुल्क शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। वहीं उनके बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा रहे हैं। इसके साथ ही स्कूल और उनकी टीम भी निरंतर लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं।

फोटो- उड़ान संस्था के कार्यक्रम में डॉ सतीश फौगाट एवं निकेता फौगाट को सम्मानित करते एनसीईआरटी के निदेशक श्रीधर श्रीवास्तव और एनसीईआरटी के सचिव मेजर हर्षकुमार।
सिटी न्यूज़
पीएसए हरियाणा ने दी डीईओ बनने पर बधाई

फरीदाबाद। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल प्रेजिडेंट रमेश डागर, सेक्रेटरी गौरव पराशर एवं प्रवक्ता दीपक यादव के नेतृत्व में नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी का बुके भेंट कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। रितु चौधरी पहले जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत थीं। विभाग में बेहतरीन सेवाएं देने के कारण उन्हें पदोन्नत कर जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। इस अवसर पर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने जिला शिक्षा अधिकारी को शुभकामनाएं दीं। प्रेजिडेंट रमेश डागर, सेक्रेटरी गौरव पराशर एवं प्रवक्ता दीपक यादव ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी का आज स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनके साथ कई अन्य विषयों पर बातचीत भी हुई। एसोसिएशन को पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार रितु चौधरी जी ने जिला मौलिक अधिकारी के रूप में अपनी बेहतरीन सेवाएं विभाग को दीं उसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में उनका यह कार्यकाल भी उल्लेखनीय और सफल होगा। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में पदाधिकारियों के अतिरिक्त शिक्षाविद् शिव कुमार, महेश मित्तल, कृष्ण पांचाल, अरूण बेनीवाल, गुलाब सिंह, आरके शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।