सिटी न्यूज़
सीएम ने बहस करने वालों को दी रगडऩे की धमकी!

whitemirchi.com desk
फरीदाबाद। आज फरीदाबाद में लगाए जनता दरबार में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जमकर बैटिंग की। हालांकि उन्होंने विकास संबंधी मांग लेकर पहुंचे लोगों से कहा कि वह अपनी दरख्वास्त देकर जाएं, उन्हें जांच करवा लिया जाएगा। सीएम ने शिकायतकर्ताओं की बातें सुन मौके पर ही अधिकारियों को सख्ती से और तेजी से कार्रवाई करने के आदेश दिए।
नगर निगम ऑडिटोरियम में लगे इस जनता दरबार में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और करीब 225 लोगों ने अपनी दरख्वास्त दर्ज करवाई। जिसके बदले उन्हें एक नंबर की प्लेट दी गई और नंबर बुलाने पर शिकायतें सुनी गईं। बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को भिजवा दिया जाए।
पीडि़त बोला, बीएमडब्ल्यू ने मारी टक्कर, पुलिस ने बताया ट्रेक्टर
जनता दरबार में सीएम मनोहर लाल के सामने अपनी समस्या लेकर पहुंचे मीर मोहम्मद ने कहा कि उसे बीएमडब्ल्यू कार चालक ने टक्कर मारकर अपाहिज कर दिया, लेकिन पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। जिस पर जांच अधिकारी ने कहा कि टक्कर मारने वाला बीएमडब्ल्यू कार चालक नहीं था बल्कि ट्रेक्टर वाला था। सीएम ने पुलिस आयुक्त डा हनीफ कुरैशी को कहा कि पता करो बीएमडब्ल्यू कार कैसे टै्रक्टर बन गई।
पैसे प्लॉट के दिए बिल्डर फ्लैट लेने के लिए कर रहा मजबूर
एक शिकायत कर्ता ने कहा कि उन्होंने कई वर्ष पहले सैनिक विहार सोसाइटी नहरपार में प्लॉट के लिए पैसे जमा कराए थे। लेकिन कई वर्ष बीतने के बाद भी उन्हें प्लॉट नहीं मिला। अब सोसाइटी ने किसी बिल्डर के साथ टाइ अप कर लिया है और उन्हें प्लॉट के बजाय फ्लैट लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है। जिस पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी शिकायतकर्ता की बात की तस्दीक की। सीएम बोले, दोषी की जांच कर तुरंत कार्रवाई करें और प्लॉट के पैसे दिए हैं तो प्लॉट ही दिलवाया जाए।
कोर्ट का ऑर्डर है या आरटीआई वाले से डर गए
रिहायशी मकानों में वाणिज्यिक गतिविधियों को मंजूरी देने के लिए सरकारी की योजना को अदालती आदेश के बाद वापिस लेने के मुद्दे पर सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों से पूछा कि कोर्ट के स्पष्ट आदेश थे या सरकार आरटीआई एक्टिविस्ट से डर कर पीछे हट गई। अधिकारियों की गोलमोल जवाब देने की कोशिश के बीच एक्टिविस्ट के एल गेरा खुद वैल में पहुंच गए। लेकिन सीएम ने कहा कि अभी आपकी सुनने के लिए दरबार नहीं लगाया है। अभी हम शिकायतकर्ताओं को सुन रहे हैं। आपके पक्ष को सुनने के लिए चंडीगढ़ बुलाएंगे।
विधायक सीमा त्रिखा के पक्ष को किया अनसुना
इसी मामले में विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि योजना वापिस जाने के बाद भी अधिकारियों ने एक व्यक्ति का सीएलयू कर दिया जबकि 713 लोग पैसे जमा कराने के बावजूद प्रतीक्षा में हैं। जिसकी जांच की जानी चाहिए लेकिन शोरोगुल में त्रिखा की आवाज को महत्व नहीं मिला।
10 साल का हिसाब मुझसे पूछोगे क्या
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 10 साल का हिसाब मुझसे पूछोगे क्या। हालांकि उन्होंने बात संभालते हुए कहा कि आपने हिसाब ले ही लिया है, तभी मौका मुझे दिया है।
आपकी बहन की जान गई है, हम जांच करवाएंगे लेकिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सवाल मत उठाओ।
एक पीडि़त ने कहा कि उसकी बहन ने सात महीने पहले सुसाइड किया था। उसका सुसाइड नोट भी पुलिस को मिल गया लेकिन पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं रही है। जिससे प्रदेश में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना केवल कागजों में सीमित नजर आ रही है। जिस पर सीएम मनोहर लाल भडक़ गए। बोले, आपके दुख को हम समझते हैं। लेकिन इस योजना को सफल बनाने के लिए हमने पूरा जोर लगा दिया और आप कह रहे हैं कि योजना केवल कागजों में सीमित है। यह गलत बात है।
देह शामलात भूमि की रजिस्ट्री कराने वालों को दी रगडऩे की धमकी
सीएम मनोहर लाल के सामने आई शिकायत के अनुसार एसडीएम रीगन कुमार ने एक रजिस्ट्री को करने से मना कर दिया और बदतमीजी भी की। जिस पर कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने देह शामलात भूमि को किसी प्रकार पूर्व में अपने नाम करवा लिया। अब उसे बेचना चाहता है। इस जमीन को किसी प्राइवेट व्यक्ति के नाम नहीं किया जा सकता है। जिसके लिए वह दबाव बना रहा है और उल्टा उन्हें ही धमकाया जा रहा है। जिस पर सीएम ने ज्यादा बोल रहे शिकायतकर्ता को बहस न कर मामले को सुनने के लिए कई बार कहा। लेकिन बहस रुकते न देख सीएम ने कहा कि यह बहस करने वालों को भी रगडऩा पड़ेगा।
भाई दानदाताओं को तो पूरी बिजली देनी ही पड़ेगी
गांव चंदावली के लोगों द्वारा 90 परसेंट बिल समय पर भरने के बावजूद आठ दस घंटे ही बिजली मिलने का मुद्दा उठाया जबकि नियम अनुसार जगमग गांव चंदावली को 24 घंटे बिजली मिलनी चाहिए। सीएम मनोहर बोले, भाई चंदावली गांव की पंचायत ने पांच करोड़ रुपये दान दिए थे। फिर इनका लाइन लॉस भी कम है। इनको तुरंत अलग फीडर दो। इन्हें पूरी बिजली मिलनी चाहिए।
सिटी न्यूज़
ट्रांसफार्मेशन महारथियों को गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड

शिक्षा क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के हरियाणा एडुकेटर्स क्लब ने दिए अवॉर्ड
सीबीएसई के डिप्टी सेके्रटरी विजय यादव बोले, अच्छी पहल का सभी को करना चाहिए स्वागत
फरीदाबाद। हरियाणा एडुकेटर्स क्लब ने देर रात होटल रेडिसन ब्ल्यू में गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड का आयोजन किया। जिसमें ट्रांसफार्मेशन करने वाले शिक्षा महारथियों को यह अवॉर्ड प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि सीबीएसई के डिप्टी सेके्रटरी एफिलिएशन श्री विजय यादव ने इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने स्कूल एफिलिएशन : रीइंजीनियर्ड ऑटोमेशन सिस्टम विषय पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के समय में सीबीएसई स्टेट ऑफ द आर्ट तकनीक का प्रयोग कर रही है जिससे शिक्षा संस्थान चलाने वालों को पहले से अधिक सुविधा महसूस हो रही है। उन्होंने बताया कि आज सीबीएसई में स्कूलों की संबंद्धता, पुनर्संबद्धता, अपगे्रडेशन आदि सभी कार्यों को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसके कारण आज एक भी एप्लीकेशन उनके विभाग में पेंडिंग नहीं है। श्री यादव ने बताया कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि अकारण किसी स्कूल प्रबंधन को परेशानी न हो।

इस अवसर पर फरीदाबाद के एसडीएम श्री परमजीत सिंह चहल ने शिक्षा क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों द्वारा गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड के आयोजन करने को बड़ी विशिष्ट पहल बताया। उन्होंने शिक्षकों की जिम्मेदारी की प्रशंसा की। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रितु चौधरी ने शिक्षा विभाग और शिक्षा संस्थाओं को एक दूसरे का पूरक बताते हुए भविष्य में पूर्व की भांति अधिक सहयोग के काम करने की बात कही। कार्यक्रम में पलवल के शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, महिला थाना प्रभारी श्रीमती नेहा राठी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
क्लब के अध्यक्ष रमेश डागर ने कहा कि शिक्षक अपना पूरा जीवन देश का भविष्य बनाने में बिता देता है, लेकिन अपने मनोरंजन की ओर वह सोच भी नहीं पाता है। उसे लगता है कि लोग क्या कहेंगे। ऐसे ही विचार के साथ हरियाणा एडुकेटर्स क्लब की नींव रखी गई। क्लब अपने सदस्यों के मनोरंजन के लिए न केवल कैंपों का आयोजन करता है बल्कि उनके योगदान के लिए उनकी सराहना भी करता है। आज का गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए ट्रांसफार्मेशन फेज को बखूबी निभाने के लिए दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम में फरीदाबाद सहित गुरुग्राम, पलवल, साहिबाबाद आदि एनसीआर शहरों से भी सदस्यों ने भागीदारी की।

इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों एवं सदस्यों का क्लब की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस आयोजन में हरियाणा एडुकेटर्स क्लब के कोर्डिनेटर अनिल रावल, महासचिव गौरव पाराशर, कोषाध्यक्ष दीपक यादव, सचिव राखी वर्मा आदि की प्रमुख भूमिका रही। वहीं कार्यक्रम का संचालन सीवी सिंह ने किया।
इस अवसर पर एच एस मलिक, एसएस चौधरी, दीप्ति जगोता, नंदराम पाहिल, अनिल रावल, राजुल प्रताप सिंह, उधम सिंह अधाना, नवीन चौधरी, नारायण डागर, वेदराम धनकर, राजदीप सिंह, भारत भूषण शर्मा, वज़ीर सिंह डागर, सत्यवीर डागर, नरेंद्र परमार, आस्था गुप्ता, चन्द्रसेन शर्मा आदि प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे|
सिटी न्यूज़
अफोर्डेबल एजुकेशन के लिए डॉ सतीश फौगाट सम्मानित

दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मिला राष्ट्रीय स्तर का अवॉर्ड
फरीदाबाद। जाने माने शिक्षाविद डॉ सतीश फौगाट को लीडर इन प्रोवाइडिंग अफॉर्डेबल एजुकेशन अवॉर्ड 2021 प्राप्त हुआ है। उन्हें यह अवॉर्ड उड़ान संस्था की ओर से नई दिल्ली के द पार्क होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया।
उड़ान संस्था की ओर से स्कूल लीडरशिप अवॉर्ड एवं एजुकेशन कानक्लेव का आयोजन किया गया। संस्था ने देश भर से करीब दो दर्जन से अधिक शिक्षाविदों को विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर फरीदाबाद स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निर्देशक डॉ. सतीश फौगाट को सम्मानित किया गया। उनके साथ स्कूल की प्रधानाचार्या निकेता सिंह भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रामदास अठावले, एनसीईआरटी निदेशक श्रीधर श्रीवास्तव, एनसीईआरटी सचिव मेजर हर्षकुमार, कार्यक्रम संयोजक संजय टूटेजा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बताया गया कि डॉ सतीश फौगाट के नेतृत्व में फरीदाबाद का फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहुत वाजिब दाम पर क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा देने का काम कर रहा है। उन्हें अनेक मंचों पर अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं। श्री फौगाट ने उड़ान संस्था से मिले सम्मान पर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों की संख्या अधिक है। वह अपने बच्चों को उच्च और गुणवत्तापरक शिक्षा देना चाहते हैं लेकिन महंगी शिक्षा अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने स्कूल में अफोर्डेबल शिक्षा को नीति बनाया, जिसका आज हजारों परिवारों को लाभ मिल रहा है।
डॉ फौगाट ने बताया कि वह करीब 300 बेटियों को निशुल्क शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। वहीं उनके बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा रहे हैं। इसके साथ ही स्कूल और उनकी टीम भी निरंतर लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं।

फोटो- उड़ान संस्था के कार्यक्रम में डॉ सतीश फौगाट एवं निकेता फौगाट को सम्मानित करते एनसीईआरटी के निदेशक श्रीधर श्रीवास्तव और एनसीईआरटी के सचिव मेजर हर्षकुमार।
सिटी न्यूज़
पीएसए हरियाणा ने दी डीईओ बनने पर बधाई

फरीदाबाद। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल प्रेजिडेंट रमेश डागर, सेक्रेटरी गौरव पराशर एवं प्रवक्ता दीपक यादव के नेतृत्व में नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी का बुके भेंट कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। रितु चौधरी पहले जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत थीं। विभाग में बेहतरीन सेवाएं देने के कारण उन्हें पदोन्नत कर जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। इस अवसर पर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने जिला शिक्षा अधिकारी को शुभकामनाएं दीं। प्रेजिडेंट रमेश डागर, सेक्रेटरी गौरव पराशर एवं प्रवक्ता दीपक यादव ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी का आज स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनके साथ कई अन्य विषयों पर बातचीत भी हुई। एसोसिएशन को पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार रितु चौधरी जी ने जिला मौलिक अधिकारी के रूप में अपनी बेहतरीन सेवाएं विभाग को दीं उसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में उनका यह कार्यकाल भी उल्लेखनीय और सफल होगा। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में पदाधिकारियों के अतिरिक्त शिक्षाविद् शिव कुमार, महेश मित्तल, कृष्ण पांचाल, अरूण बेनीवाल, गुलाब सिंह, आरके शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।